डांडिया नाइट के लिए रिक्रिएट करें सेलेब्स की ये रेड आउटफिट्स


India Daily Live
2024/10/07 13:29:25 IST

नवरात्रि

    पूरा देश धूमधाम से नवरात्रि त्योहार मना रहा है. हर कोई मां दुर्गा की पूजा में लीन है.

Credit: Pinterest

कार्यक्रम

    नवरात्रि के दौरान कई जगहों पर प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में सभी लोग सज-धज के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं.

Credit: Pinterest

गरबा नाइट

    खासतौर, पर महिलाएं अपने परफेक्ट आउटफिट में नवरात्रि के दौरान पूजा और गरबा नाइट में शामिल होती हैं.

Credit: Pinterest

आउटफिट

    यहां हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस लाल रंग की आउटफिट के बारे में बताएंगे जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं.

Credit: Pinterest

नोरी फतेही

    अगर आपको अपने आउटफिट में रफल डिजाइन पसंद हैं तो नोरी फतेही की इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं,.

Credit: Pinterest

काजोल

    काजोल इस लाल रंग के अनारकली सूट में बेहद सुंदर लग रही हैं. इस नवरात्रि काजोल की यह ड्रेस को रिक्रिएट कर आप बेहद सुंदर लगेंगी.

Credit: Pinterest

श्रद्धा कपूर

    श्रद्धा कपूर का यह साड़ी लुक खूब वायरल हुआ था. एक्ट्रेस ने आउटफिट की सुंदरता बढ़ाने के लिए ब्रेड्स हेयर स्टाइल कैरी किया है.

Credit: Pinterest

सोनम कपूर

    अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो सोनम कपूर की रेड अनारकली सूट से इंस्पायर हो सकती हैं. एक्ट्रेस ने प्रिंटेड सूट के साथ कढ़ाई दार दुपट्टा कैरी किया है.

Credit: Pinterest

रानी मुखर्जी

    रानी मुखर्जी इस रेड सैटिन साड़ी में बहुत एलिगेंट नजर आ रही हैं. यह साड़ी नवरात्रि प्रोग्राम के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है.

Credit: Pinterest
More Stories