स्किन से लेकर बालों तक, खरबूजे के हैं कई ब्यूटी बेनिफिट्स
Manish Pandey
2024/01/12 14:42:41 IST
खरबूजे के फायदे
खरबूजा जितना खाने में टेस्टी होता है उतना ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी है
न्यूट्रीएंट्स से भरपूर
खरबूजा विटामिन ए, बी6 और जरूरी न्यूट्रीएंट्स से भरपूर है जो कि शरीर को कई फायदे पहुंचाते हैं
स्किन क्लींजर
खरबूजा विटामिन सी से भरपूर होता है जो कि स्किन को अंदर से साफ रखने में मदद करता है, बीटा कैरोटीन एक स्किन क्लींजर की तरह काम करता है
फेस टोनर
खरबूजे से आप फेस टोनर बना सकते हैं. इसमें हाइड्रेटिंग गुण होता है जो कि स्किन पोर्स को अंदर से हाइड्रेट करता है
कंडीशनर
खरबूजा बालों के लिए एक बेहतरीन कंडीशनर का काम करता है. ये आपके बालों को अंदर स्वस्थ रखने में
स्क्रब
खरबूजा एड़ियों के लिए स्क्रब के रूप में काम करता है वहीं ये इसे मुलायम बनाने में भी मदद करता है
लीप स्क्रब
खरबूजा एक अच्छा लीप स्क्रब होता है, इसके लिए खरबूजे को पीस लें और फिर इसमें ग्लिसरीन मिलाकर लिप्स पर लगाए