पहली डेट पर ही हो जाएंगे रिजेक्ट, गलती से भी ना कहें ये 9 बातें
Reepu Kumari
2025/03/08 21:54:20 IST
मुझे तुमसे प्यार है
बहुत जल्दी प्यार का इजहार करना आपके साथी को परेशान कर सकता है. पहले एक रिश्ता बनाएं.
Credit: Pinterestतुम मुझे मेरे एक्स की याद दिलाते हो
अपने एक्स से तुलना करने से बचें; इससे आपके साथी को असहजता महसूस हो सकती है. उन्हें बुरा भी लग सकता है.
Credit: Pinterestआप कितना कमा लेते हैं?
पहली डेट पर पैसों से जुड़े सवाल ना करें. आपकी इमेज खराब हो सकती है. आय संबंधी चर्चा भौतिकवादी या दखलंदाजी वाली लग सकती है.
Credit: Pinterestमैंने अपने पूर्व प्रेमी के बाद से किसी के साथ डेटिंग नहीं की है
अपने पूर्व प्रेमी के बारे में बहुत अधिक बात करने से वर्तमान पर नहीं, बल्कि अतीत पर ध्यान केंद्रित होता है.
Credit: Pinterestतुम सबसे खूबसूरत इंसान हो जिसे मैंने कभी देखा है
पहली मुलाकात में बहुत ज्यादा तारीफ ना करें. कई बार ज्यादा तारीफ फेक लगने लगती है. इससे बेहतर आप हल्की तारीफ करें. जैसे आप सुंदर लग रही हैं या आपकी स्माइल बहुत प्यारी है.
Credit: Pinterestअपनी बुरी आदतों पर फोकस करना
मेरी एक बुरी आदत है कि मैं हर उस व्यक्ति के लिए बदल जाती हूं जिसके साथ मैं डेट पर जाती हूं. व्यक्तिगत खामियों पर चर्चा करने के बजाय सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करें.
Credit: Pinterestहम सुन्दर बच्चे पैदा करेंगे
बच्चों या भविष्य की योजनाओं के बारे में इतनी जल्दी बात करना बहुत जल्दबाजी होगी.
Credit: Pinterestपहली मीटिंग में फीजीकल होने की बात
आप पहली मीटिंग में ही डेट को फीजिकल होने के लिए नहीं पूछ सकते हैं या फिर आप उन्हें टच नहीं कर सकते हैं.
Credit: Pinterestमै-मै करना
पहली डेट एक दूसरे को जानना का पहला स्टेज होता है. ऐसे में अगर आप सिर्फ अपना ही गुणगान करते रहेंगे तो सामने वावे को जान नहीं पाएंगे. साथ ही ये थोड़ा घमंडी भी साउंड करता है.
Credit: Pinterest