इस बीज को रोजाना खाने से नहीं होंगे बाल सफेद, लौट आएगी चमक


Garima Singh
2025/03/15 23:42:51 IST

बालों में चमक

    हमारे सिर में स्कैल्प होते हैं जिनमें फॉलिकल होता है, बाल इसी फॉलिकल से निकलते हैं. इन फॉलिकल में मेलेनिन बनता है, जो हमारे बालों को काला और चमकदार बनाए रखता है.

Credit: CANVA

क्यों होते हैं बाल सफेद?

    फॉलिकल में जब किसी वजह से मेलेनिन का प्रोडक्शन कम होने लगता है, तो बाल अपनी चमक खो देता है। इससे बाल सफेद होने लगते हैं.

Credit: CANVA

कैसे बचाएं अपने बाल?

    अगर आपके भी बाल सफेद होने लगे हैं, तो काले तिल का सेवन करना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा.

Credit: CANVA

काले तिल के लाभ

    रिसर्च के मुताबिक, काले तिल के सेवन से बॉडी में मेलेनिन का उत्पादन बढ़ने लगता है, जिससे आपके बालों की चमक वापस लौट आती है.

Credit: CANVA

विटामिन ई से भरपूर

    काले तिल में विटामिन ई और मैग्नेशियम भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों के लिए फायदेमंद हैं.

Credit: CANVA
More Stories