India Daily Webstory

क्यों मनाया जाता है Easter संडे? जानें इसका खास महत्व और परंपरा


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/20 09:20:20 IST
ईस्टर 2025

ईस्टर 2025

    इस साल आज यानी 20 अप्रैल को मनाया जा रहा है. यह दिन गुड फ्राइडे के तीन दिन बाद आता है.

India Daily
Credit: Pinterest
तारीख कैसे तय होती है?

तारीख कैसे तय होती है?

    ईस्टर हर साल अलग तारीख को आता है. यह वसंत विषुव (21 मार्च) के बाद पहले पूर्ण चंद्रमा के बाद आने वाले रविवार को मनाया जाता है. इसलिए यह 22 मार्च से 25 अप्रैल के बीच कभी भी आ सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
क्यों मनाया जाता है?

क्यों मनाया जाता है?

    यह दिन जीसस क्राइस्ट के पुनरुत्थान (जीवित होने) की याद में मनाया जाता है. ईसाई मानते हैं कि जीसस क्राइस्ट ने मानवता के पापों के लिए बलिदान दिया और फिर से जी उठे.

India Daily
Credit: Pinterest
होली वीक

होली वीक

    ईस्टर से पहले का वीक बहुत खास होता है, जिसमें आते हैं:  पाम संडे,  मॉन्डी थर्सडे,  गुड फ्राइडे और  हॉली सैटरडे के रूप में मनाया जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
जीसस क्राइस्ट को क्यों मारा गया?

जीसस क्राइस्ट को क्यों मारा गया?

    बाइबिल के अनुसार, जीसस क्राइस्ट ने खुद को ईश्वर का पुत्र कहा था, जिससे रोमन शासकों को आपत्ति थी. उन्हें पोंटियस पिलातुस द्वारा गुड फ्राइडे को सूली पर चढ़ाया गया.

India Daily
Credit: Pinterest
पुनरुत्थान का चमत्कार

पुनरुत्थान का चमत्कार

    जीसस क्राइस्ट की मृत्यु के तीन दिन बाद, वह पुनः जीवित हो गए. ईसाई मानते हैं कि यह चमत्कार उनकी ईश्वरीय शक्ति और सच्चाई का प्रमाण है.

India Daily
Credit: Pinterest
लेंट का अंत

लेंट का अंत

    ईस्टर के साथ ही लेंट (Lent) का 40 दिन का उपवास और तपस्या का समय खत्म होता है. यह आत्म-शुद्धि, प्रार्थना और संयम का समय होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
ईस्टर के उत्सव

ईस्टर के उत्सव

    आज के समय में लोग ईस्टर को धार्मिक और पारिवारिक दोनों तरह से मनाते हैं. बच्चे ईस्टर अंडों और टॉफियों से भरी ईस्टर बास्केट्स का आनंद लेते हैं. इसके साथ  सभी लोग चर्च में प्रार्थना करते हैं. 

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories