
Earth Day 2025: इन Slogans के साथ करें पृथ्वी को बचाने की अपील
Anvi Shukla
2025/04/22 08:51:09 IST

1
धरती हमें जीवन देती है,
हवा, पानी और खाना भी.
चलो इसे बचाएं प्यार से,
यही है असली इंसानियत की बात.
Credit: social media
2
हर पेड़ सांसें देता है,
छांव और फल भी देता है.
पेड़ लगाओ, धरती सजाओ,
जीवन को हरियाली से बचाओ.
Credit: social media
3
बिना पानी कुछ भी नहीं,
पानी बचे तो जीवन बचे.
आज से ही प्रण लो यार,
पानी को बर्बाद न करें बार-बार.
Credit: social media
4
पक्षी चहचहाएं, जानवर मुस्काएं,
जब जंगल फिर से हरे हो जाएं.
धरती का संतुलन लौटाएं,
सब मिलकर साथ निभाएं.
Credit: social media
5
धरती को मत करो गंदा,
कूड़ा-कचरा डालना बंद करो.
स्वच्छ धरती होगी प्यारी,
सबकी होगी इसमें भागीदारी.
Credit: social media
6
हरी धरती, खुशहाल जीवन,
हर कोना बने सुंदर बगिचा.
आज से ही लें हम कसम,
बचाएंगे धरती हर मौसम.
Credit: social media
7
धुआं, प्लास्टिक और गंदगी,
धरती को कर रहे बीमार.
हम ही जिम्मेदार हैं इसके,
चलो करें बदलाव हर बार.
Credit: social media
8
धरती सोना नहीं, जीवन देती है.
इसका हर कोना है अनमोल.
इसे बचाना है हम सबका काम,
तभी बनेगा प्यारा कल और आज.
Credit: social media
9
बारिश कम, गर्मी ज्यादा,
ये संकेत हैं चेतावनी के.
अगर अब भी न समझे हम,
तो आने वाला कल होगा गम.
Credit: social media