पिचकारी की ये बात क्या आपको पता है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025/03/14 13:52:09 IST
होली के उत्सव का अहम हिस्सा
पिचकारियां हमेशा से होली के उत्सव का अहम हिस्सा रही हैं.
Credit: Pinterestबांस या जानवरों की सींग से बनाई जाती
पुराने समय में पिचकारियां बांस या जानवरों की सींग से बनाई जाती थीं.
Credit: Pinterestदबाने पर पानी का छिड़काव
जिनमें एक छोटा सा बल्ब होता था, जिसे दबाने पर पानी का छिड़काव होता था.
Credit: Pinterestपहले लोग रंगों के साथ पानी
पहले लोग रंगों के साथ पानी में फूलों के रंग, हल्दी और पलाश के फूल डालते थे.
Credit: Pinterestबड़े-बड़े बर्तनों में रंग
जब पिचकारी नहीं थी, तब लोग आंगन में बड़े-बड़े बर्तनों में रंग घोलकर बाल्टी या लोटे से रंग खेलते थे.
Credit: Pinterestभगवान कृष्ण
एक कहानी के अनुसार, पिचकारी का इस्तेमाल भगवान कृष्ण से जुड़ा हुआ है.
Credit: Pinterestरंग खेलने के लिए इसका उपयोग
जिन्होंने होली के दौरान रंग खेलने के लिए इसका उपयोग किया था.
Credit: Pinterestपिचकारी का इस्तेमाल
मुग़ल बादशाह भी होली के दौरान पिचकारी का इस्तेमाल करते थे और इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते थे.
Credit: Pinterestत्रेता और द्वापर युग
कहा जाता है कि त्रेता और द्वापर युग में लोग सोने और चांदी की पिचकारियों से रंग खेलते थे.
Credit: Pinterestराजा-महाराजा
राजा-महाराजा भी इस परंपरा का हिस्सा थे और पिचकारी से होली खेलते थे.
Credit: Pinterest