इन 6 पुलों को पार करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं, हर कदम पर मंडराता है मौत का खतरा


Ritu Sharma
2025/02/03 07:24:24 IST

लैंगकॉवी स्काई ब्रिज, मलेशिया

    मलेशिया का लैंगकॉवी स्काई ब्रिज 660 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह दुनिया के सबसे खतरनाक ऊंचे पुलों में से एक है. दो पहाड़ियों के बीच में स्थित यह पुल उन लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है, जिन्हें ऊंचाई से डर लगता है.

Credit: SOCIAL MEDIA

ट्रिफ्ट ब्रिज, स्विट्जरलैंड

    दुनिया के सबसे खतरनाक पुलों में शुमार ट्रिफ्ट ब्रिज लगभग 100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह पुल समुद्र से 170 मीटर लंबा है और समुद्र तल से करीब 3,000 मीटर की ऊंचाई पर बना है. इस ब्रिज से आप ग्लेशियर को काफी करीब से देख सकते हैं.

Credit: SOCIAL MEDIA

घासा का हैंगिंग ब्रिज, नेपाल

    नेपाल में बने घासा का हैंगिंग ब्रिज भी सबसे डरावने पुलों में से एक है. यह पुल बेहद संकरा होने के साथ ही नदी की काफी ऊंचाई पर स्थित है. इस पुल पर चलना किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.

Credit: SOCIAL MEDIA

हुसैनी हैंगिंग ब्रिज, पाकिस्तान

    पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके में स्थित हुसैनी हैंगिंग ब्रिज दुनिया के सबसे खतरनाक पुलों में से एक है. यह ब्रिज रस्सी से बना हुआ है. ऐसे में इसपर चलना बेहद मुश्किल है. खासतौर पर कमजोर दिल वालों के लिए हुसैनी हैंगिंग ब्रिज पर चलना अधिक खतरनाक साबित हो सकता है.

Credit: SOCIAL MEDIA

कैरिक-ए-रेड रोप ब्रिज, यूके

    उत्तरी आयरलैंड में बना कैरिक-ए-रेड रोप ब्रिज बेहद डरावना होने के साथ ही बेहद प्रसिद्ध भी है. 20 मीटर लंबा यह ब्रिज चट्टानों से 30 मीटर ऊपर बना है. दुनियाभर से लाखों लोग कैरिक-ए-रेड रोप ब्रिज को देखने के लिए आते हैं.

Credit: SOCIAL MEDIA

लिविंग रूट ब्रिज, भारत

    भारत के मेघालय में स्थित लिविंग रूट भी भारत के सबसे खतरनाक पुलों में से एक हैं. ये पुल पेड़ों की जड़ों से बना हुआ है. भले ही पुल देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इनपर चल पाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

Credit: SOCIAL MEDIA
More Stories