बिना AC कूलर के भी इस गर्मी आपका रूम रहेगा ठंडा


India Daily Live
2024/04/19 12:48:59 IST

गर्मी आ गई

    अप्रैल का महीना आते ही गर्मी आ गई है ऐसे में हर कोई बढ़ती गर्मी से काफी परेशान है.

Credit: गर्मी आ गई

बिना एसी, कूलर के गुजारा नहीं

    अगर आप घर के अंदर भी हैं तो बिना एसी, कूलर के आपका गुजारा नहीं होने वाला है.

Credit: बिना एसी, कूलर के गुजारा नहीं

लाइट के कारण बुरा हाल

    ऐसे में अगर लाइट गई तो बिना एसी, कूलर के आपका बुरा हाल हो जाता है.

Credit: लाइट के कारण बुरा हाल

क्रॉस वेंटिलेटर

    अपने रूम में क्रॉस वेंटिलेटर रखें जिससे हवा पास होती रहे और आपका रूम ठंडा रहे.

Credit: क्रॉस वेंटिलेटर

इस वक्त खोलें खिड़की

    घर की खिड़की को सुबह 5 से 7 और शाम को 7 से 10 जरूर खोल कर रखें.

Credit: इस वक्त खोलें खिड़की

मोटा पर्दा लगाए

    घर की खिड़की पर मोटा पर्दा लगाए जिससे घूप और गर्माहट न आ पाए.

Credit: मोटा पर्दा लगाए

एग्जॉस्ट

    इसके अलावा अपने डाइनिंग रूम और किचन में एग्जॉस्ट जरूर लगवाएं.

Credit: एग्जॉस्ट

कांच के बाउल में गुलाब की पंखुड़ी

    अपने रूम में कांच के बाउल में गुलाब की पंखुड़ी डालकर उसको पानी में रखें इससे रूम में फ्रेशनेस बनी रहती है.

Credit: कांच के बाउल में गुलाब की पंखुड़ी
More Stories