क्रिसमस पार्टी के दिन लगाना है ग्लैमर का तड़का, रीक्रिएट करें श्रद्धा कपूर के खास लुक
Princy Sharma
2024/12/20 11:15:53 IST
क्रिसमस पार्टी
क्रिसमस पार्टीज नजदीक है, हर कोई रेड आउटफिट की तलाश में हैं.
Credit: Pinterestश्रद्धा कपूर
ऐसे में बॉलीवुड फैशनइंस्टा श्रद्धा कपूर से क्रिसमस में जलवा दिखाने के लिए टिप्स लें सकते हैं. चलिए नजर डालते हैं एक्ट्रेस के कुछ आउटफिट पर.
Credit: Pinterestरेड मिडी ड्रेस
श्रद्धा कपूर ने इस तस्वीर में रेड कलर की मिडी ड्रेस पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाई है. इस लुक में एक्ट्रेस बेहद सुंदर नजर आ रही हैं.
Credit: Pinterestबॉसी लुक
अगर आप ऑफिस में क्रिसमस पार्टी अटेंड करने जा रही हैं तो एक्ट्रेस की तरह पेंट, क्रॉप टॉप और शार्ट ब्लेजर कैरी कर सकती हैं.
Credit: Pinterestशार्ट हैवी वर्क ड्रेस
इस फोटो में एक्ट्रेस रेड कलर की हैवी वर्क शार्ट ड्रेस में बेहद कमाल की दिखाई दे रही हैं. ऐसे ऑउटफिट को अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं.
Credit: Pinterestरेड साड़ी
क्रिसमस पार्टी के मौके पर इंडियन ड्रेस पहनना चाहती हैं तो उनकी रेड नेट साड़ी बेहद गॉर्जियस साबित हो सकती है.
Credit: Pinterestरेड लैस ड्रेस
श्रद्धा कपूर रेड लैस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाईं दे रही हैं. आप चाहें तो ऐसे लुक भी कैरी कर सकती हैं.
Credit: Pinterestरेड फ्लोरल साड़ी
अगर आप पार्टी में लाइट लुक कैरी करना चाहती हैं तो रेड फ्लोरल साड़ी एकदम बेस्ट साबित हो सकती है.
Credit: Pinterest