खौफ का दूसरा नाम कैंसर, यहां देखें चौकाने वाले आंकड़े
Gyanendra Tiwari
2024/02/06 11:12:33 IST
मौत का दूसरा प्रमुख कारण कैंसर
आज कैंसर खौफ का दूसरा नाम बन गया है. दुनियाभर में कैंसर मौत के लिए दूसरा सबसे प्रमुख कारण बन गया है.
Credit: Google100 लाख कैंसर पीड़ित
WHO के एक आंकड़े के मुताबिक दुनियाभर में हर साल 10 मिलियन यानी 100 लाख कैंसर के नए मामले सामने रहे हैं.
Credit: Googleभारत के लिए स्थिति खतरनाक
भारत के यह स्थिति और भी खतरनाक है. भारत में हर 10 में से एक व्यक्ति को जीवनकाल में कैंसर का खतरा रहता है.
Credit: Googleचौंकाने वाले हैं आंकड़े
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक भारत में 15 में से 1 व्यक्ति मौत से हो रही है.
Credit: Googleतेजी से बढ़ रहा है ग्राफ
WHO के मुताबिक भारत में कैंसर मरीजों की संख्या में सालाना 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
Credit: Googleकैंसर का कारण खराब जीवन शैली
रिसर्च के मुताबिक कैंसर का प्रमुख कारण खराब जीवन शैली, जिसमें अल्कोहल, शराब, सिगरेट, पान मसाला, तंबाकू आदि का सेवन शामिल है.
Credit: Googleभारत में ऐसे कैंसर
आंकड़ों के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा लोग मुंह, होठ, पेट, आंत तो महिलाएं स्तन, गर्भाशय और गले का कैंसर पीड़ित होते हैं.
Credit: Googleहर साल 10 लाख कैंसर के मामले
एक आंकड़े के मुताबिक भारत में पिछले साल में कैंसर के 10 लाख नए कैंसर सामने आए हैं जबकि इस जानलेवा बीमारी से 6 लाख लोगों की मौत हुई.
Credit: Googleअमेरिका में कैंसर पीड़ितों की उम्र
अमेरिका में ज्यातर कैंसर पीड़ित 70 साल से ज्यादा की उम्र तक अपनी जिंदगी गुजारते हैं.
Credit: Googleभारत में जल्दी मौत
वहीं, भारत में 71 फीसदी कैंसर पीड़ितों की मौत 30 से 69 साल के बीच हो जाती है.
Credit: Google