होली कहां किन नामों से जाना जाता है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025/03/14 14:03:04 IST
अपनी विशेषता के साथ
भारत में होली का उत्सव हर राज्य में अपनी विशेषता के साथ मनाया जाता है.
Credit: Pinterestबरसाना और नंदगांव
उत्तर प्रदेश के बरसाना और नंदगांव में इसे लठमार होली कहा जाता है.
Credit: Pinterestलाठियों से मारती
जहां महिलाएं पुरुषों को लाठियों से मारती हैं और पुरुष बचने की कोशिश करते हैं.
Credit: Pinterestमथुरा और वृंदावन
मथुरा और वृंदावन में फूलों की होली खेली जाती है, जहां रंगों की बजाय फूलों की वर्षा होती है.
Credit: Pinterestकुछ गांवों में धुलंडी
हरियाणा के कुछ गांवों में धुलंडी होली मनाई जाती है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर रंगों और पानी की फुहारें डालते हैं.
Credit: Pinterestहोला मोहल्ला
पंजाब में सिख समुदाय होला मोहल्ला के रूप में होली मनाता है, जिसमें वीरता और शौर्य के प्रदर्शन की परंपरा होती है.
Credit: Pinterestजयपुर, उदयपुर
राजस्थान में जयपुर, उदयपुर और बीकानेर में गेर और बाल्टी होली खेली जाती है.
Credit: Pinterestबाल्टियां डालते
जहां लोग एक-दूसरे पर पानी से भरी बाल्टियां डालते हैं और ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते हैं.
Credit: Pinterest