हार्ट, किडनी, लिवर और पथरी में करें इस दाल का सेवन, दिखेगी राहत?
India Daily Live
2024/10/06 12:45:57 IST
उड़द की दाल कितना फायदेमंद है?
काली छिलके वाली उड़द की दाल सिर्फ खाने में ही स्वादिष्ट नहीं होती, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है.
Credit: Social Mediaउड़द दाल में पोषक तत्व
इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फैट, विटामिन बी-6, आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम आदि तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं.
Credit: Social Media हार्ट से लेकर नर्वस सिस्टम
इसे हार्ट से लेकर नर्वस सिस्टम तक के लिए अच्छा माना जाता है.
Credit: Social Mediaकिडनी और लिवर भी स्वस्थ
उड़द की दाल का सेवन से किडनी और लिवर भी स्वस्थ रहता है.
Credit: Social Mediaपथरी में आराम
इस दाल के सेवन से पथरी में आराम मिलता है.
Credit: Social Mediaपथरी की समस्या
डॉक्टर भी पथरी की समस्या को दूर करने के लिए उड़द दाल खाने की सलाह देते हैं
Credit: Social Mediaआयुर्वेद में तो उड़द दाल का प्रयोग
आयुर्वेद में तो उड़द दाल का प्रयोग औषधि के तौर पर भी किया जाता है.
Credit: Social Mediaब्रेन की समस्याओं
उड़द की दाल ब्रेन की समस्याओं में भी काफी उपयोगी है. आयुर्वेद में इस दाल का इस्तेमाल पैरालिसिस जैसी समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है.
Credit: Social Media अति हमेशा नुकसानदायक
कोई चीज कितनी ही फायदेमंद हो लेकिन उसकी अति हमेशा नुकसानदायक होती है. इसलिए इस दाल का उपयोग डॉक्टर के सलाह और जरूरत मात्र ही करें.
Credit: Social Media