मेकअप किट में लिपस्टिक एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे लगाने से चेहरे पर ग्लो बढ़ जाता है. लेकिन रोजाना ऑफिस, कॉलेज और किसी कैजुअल आउटिंग के लिए सही शेड चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
Credit: Pinterest
लिपस्टिक शेड्स
यहां हम आपको बताएंगे उन लिपस्टिक शेड्स के बारे में जो हर स्किन टोन पर अच्छे लगेंगे.
Credit: Pinterest
न्यूड पिंक
न्यूड पिंक शेड लिप्स पर लगाने से फ्रेश और क्लासी लुक मिलता है. अगर आप नो-मेकअप लुक पाना चाहते हैं तो यह परफेक्ट शेड है.
Credit: Pinterest
रोज रेड शेड
रोज रेड शेड न ज्यादा डार्क होता है और न ही लाइट. इस शेड की लिपस्टिक को आप वर्क और कैजुअल लुक के लिए चुन सकते हैं.
Credit: Pinterest
पीच टोन शेड
गर्मियों के मौसम में पीच टोन शेड बेस्ट है. यह फ्रेश लुक और चेहरे पर ग्लो आता है.
Credit: Pinterest
ब्राउन नूड शेड
अगर आप ऑफिस के लिए लिपस्टिक शेड ढूंढ रहे हैं तो ब्राउन नूड शेड बेस्ट ऑप्शन है. यह आपको सटल और स्टाइलिश लुक देगा.
Credit: Pinterest
वॉर्म कोरल लिपस्टिक
वॉर्म कोरल लिपस्टिक डेली यूज में बहुत फ्रेश और खूबसूरत लगती है. इसे लगाने से स्किन पर अलग ही निखार आता है.