हो जाएं अलर्ट! क्या कैंसर वाला केक खा रहे हैं आप?
India Daily Live
2024/10/03 23:15:52 IST
नई-नई वैरायटी
केक हर मौके को मनाने का एक खास तरीका होता है. लोग नई-नई वैरायटी में प्रयोग करना पसंद करते हैं.
Credit: freepikखतरे की मिठास
केक हमारी खुशियों में मिठास तो जरूर लाते हैं, पर वे उतने सुरक्षित नहीं होते जितना हम सोचते हैं.
Credit: freepikकर्नाटक में चेतावनी
कर्नाटक में बेकरी केक सैंपलों में कैंसर कारक तत्व पाए गए हैं. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता विभाग ने चेतावनी जारी की है.
Credit: freepikसैंपल में हानिकारक तत्व
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए 235 सैंपल की जांच में 223 सुरक्षित पाए गए, जबकि 12 में हानिकारक तत्व मिले.
Credit: freepikकृत्रिम रंग कारक
12 सैंपलों में अत्यधिक मात्रा में कृत्रिम रंग जैसे अल्लूरा रेड, सनसेट येलो एफसीएफ, पोंसेउ 4आर, टार्ट्राजिन और कारमोइसिन पाए गए हैं.
Credit: freepikरसायनों का उपयोग
खाद्य सुरक्षा जानकारों ने बेकरी वालों को खतरनाक रसायनों और कृत्रिम रंगों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी.
Credit: freepikये हैं जोखिमपूर्ण
रेड वेलवेट और ब्लैक फॉरेस्ट जैसे लोकप्रिय केक दिखने में आकर्षक होते हैं. पर ये स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है.
Credit: freepikप्रिजर्वेटिव्स भी कारण
जानकार बताते हैं कि केक कैंसर पैदा नहीं करते. इसमें यूज होने वाले रंग और प्रिजर्वेटिव्स कैंसर का कारण बन सकते हैं.
Credit: freepikक्या है उपाय?
बीटरूट जूस और ब्लूबेरी के साथ ही फलों के रंग को इस्तेमाल करना बेहतर है. गहरे रंग के केक से बचें और हल्के रंग के विकल्प चुनें.
Credit: freepik