हो जाएं अलर्ट! क्या कैंसर वाला केक खा रहे हैं आप?


India Daily Live
2024/10/03 23:15:52 IST

नई-नई वैरायटी

    केक हर मौके को मनाने का एक खास तरीका होता है. लोग नई-नई वैरायटी में प्रयोग करना पसंद करते हैं.

Credit: freepik

खतरे की मिठास

    केक हमारी खुशियों में मिठास तो जरूर लाते हैं, पर वे उतने सुरक्षित नहीं होते जितना हम सोचते हैं.

Credit: freepik

कर्नाटक में चेतावनी

    कर्नाटक में बेकरी केक सैंपलों में कैंसर कारक तत्व पाए गए हैं. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता विभाग ने चेतावनी जारी की है.

Credit: freepik

सैंपल में हानिकारक तत्व

    खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए 235 सैंपल की जांच में 223 सुरक्षित पाए गए, जबकि 12 में हानिकारक तत्व मिले.

Credit: freepik

कृत्रिम रंग कारक

    12 सैंपलों में अत्यधिक मात्रा में कृत्रिम रंग जैसे अल्लूरा रेड, सनसेट येलो एफसीएफ, पोंसेउ 4आर, टार्ट्राजिन और कारमोइसिन पाए गए हैं.

Credit: freepik

रसायनों का उपयोग

    खाद्य सुरक्षा जानकारों ने बेकरी वालों को खतरनाक रसायनों और कृत्रिम रंगों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी.

Credit: freepik

ये हैं जोखिमपूर्ण

    रेड वेलवेट और ब्लैक फॉरेस्ट जैसे लोकप्रिय केक दिखने में आकर्षक होते हैं. पर ये स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है.

Credit: freepik

प्रिजर्वेटिव्स भी कारण

    जानकार बताते हैं कि केक कैंसर पैदा नहीं करते. इसमें यूज होने वाले रंग और प्रिजर्वेटिव्स कैंसर का कारण बन सकते हैं.

Credit: freepik

क्या है उपाय?

    बीटरूट जूस और ब्लूबेरी के साथ ही फलों के रंग को इस्तेमाल करना बेहतर है. गहरे रंग के केक से बचें और हल्के रंग के विकल्प चुनें.

Credit: freepik
More Stories