ईयरफोन को ऐसे करें यूज, वरना Alka Yagnik की तरह हो जाएगी रेयर डिजीज
India Daily Live
2024/06/19 10:02:28 IST
अलका याग्निक
बॉलीवुड की दिग्गज प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि वह दुर्लभ सेंसेरिन्यूरल नर्व हियरिंग लॉस से जूझ रही हैं.
Credit: Pinterestवायरल अटैक
सिंगर अलका याग्निक को यह बीमारी वायरल अटैक के कारण हुआ है.
Credit: Pinterest अलका ने कही यह बात
फैंस को अपनी हेल्थ की जानकारी देते हुए उन्होंने तेज गाने और ईयर फोन को लेकर सावधानी बरतने के लिए भी कहा है.
Credit: Pinterestईयर फोन टिप्स
ऐसे में हम आपको ईयर फोन इस्तेमाल करने को लेकर कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे.
Credit: Pinterestईयर फोन साउंड
ईयरफोन इस्तेमाल करते वक्त 60% से ज्यादा मोबाइल की आवाज न रखें.
Credit: Pinterestकितने समय के लिए करें यूज
60 मिनट से ज्यादा ईयरफोन का इस्तेमाल न करें. ज्यादा समय तक ईयरफोन इस्तेमाल करने से सुनने की क्षमता कम हो जाती है.
Credit: Pinterestनॉइस कैंसिलिंग इयरफोन
नॉइस कैंसिलिंग इयरफोन का करें इस्तेमाल. ऐसे इयरफोन बाहर की आवाज अंदर नहीं आने देता है और क्लियर अवाज भी आती है.
Credit: Pinterestगाड़ी चलाते में समय
गाड़ी चलाते वक्त ईयरफोन का इस्तेमाल करने से ध्यान भटक सकता है और गाड़ी की आवाज सुनने में दिक्कत हो सकती है. ऐसे में गाड़ी चलाते वक्त ईयरफोन न लगाएं.
Credit: Pinterestईयरफोन को रखें साफ
ईयरफोन को हमेशा साफ रखें. गंदे ईयरफोन के इस्तेमाल करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.
Credit: Pinterest