India Daily Webstory

Menopause के दौरान शराब बन सकती है इन घातक बीमारियों की वजह


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/29 17:39:59 IST
menopause and alcohol

शराब का Menopause पर असर

    Menopause के दौरान शराब का एक गिलास राहत दे सकता है, लेकिन विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि यह लक्षणों को और बिगाड़ सकता है. जानें कैसे शराब आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करती है.

India Daily
Credit: x
menopause and alcohol

शराब कैसे बिगाड़ती है लक्षण?

    शराब रक्त वाहिकाओं को फैलाती है, जिससे गर्म चमक और रात का पसीना बढ़ता है. यह नींद को भी बाधित करता है, जिससे थकान बढ़ती है. लगभग 80% Menopause के दौरान महिलाएं इन लक्षणों से जूझती हैं.

India Daily
Credit: X
menopause and alcohol

डॉक्टर की सलाह

    शराब से Menopause के लक्षण काफी खराब हो सकते हैं और महिलाओं में हृदय रोग, स्तन कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ सकता है."

India Daily
Credit: x
menopause and alcohol

हार्मोनल असंतुलन का खतरा

    शराब लीवर की एस्ट्रोजन नियंत्रण क्षमता को प्रभावित करती है, जिससे मूड स्विंग, चिंता और अवसाद के लक्षण बिगड़ सकते हैं.

India Daily
Credit: x
menopause and alcohol

ऑस्टियोपोरोसिस और वजन बढ़ने का जोखिम

    शराब कैल्शियम अवशोषण को रोकती है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ता है. साथ ही इसकी कैलोरी Menopause से जुड़े वजन बढ़ने की समस्या को और जटिल बनाती है.

India Daily
Credit: x
More Stories