सच्चा प्यार हासिल करने के 9 मनोवैज्ञानिक तरीके, जो किसी का भी दिल जीत लेंगे  


Antriksh Singh
2024/01/18 21:36:52 IST

इंटीमेसी को धीरे-धीरे गहराने दें

    साथ में ज्यादा समय बिताएं और इंटीमेसी को धीरे-धीरे गहरा होने दें. साथ में क्वालिटी टाइम बिताना बहुत जरूरी है.

बॉडी लैंगवेज

    आई कॉन्टेक्ट और सेंसिटिव टच नजदीकियों को बढ़ाता है और आपके पार्टनर को आपसे गहराई से प्रेम करने की ओर प्रेरित करता है.

कंफर्ट जोन से बाहर आएं

    इसके लिए एक दूसरे के साथ एंडवेंचर का अनुभव करें. ये आपके रिश्ते के बंधन को मजबूत करेगा.

जैसे हैं वो रहें

    पार्टनर के सामने जैसे वास्तव में हैं, वैसे ही रहें. साथ ही रिश्ते के प्रति संवेदनशील और ईमानदार रहें.

जरूरतों को समझें

    एक दूसरे की जरूरतों के प्रति जागरूक बने रहें. पार्टनर की दिलचस्पियों को जानें.

कुछ छोटी चीजें

    ऐसी चीजें जो उनको पसंद हों. जैसे की उनको काम करते हुए कॉफी देना. या ऐसा ही कुछ. इससे एक लगाव का भाव विकसित होता है.

धैर्य बनाएं रखें

    लंबे रिश्तों में तरोताजगी बनाए रखने के लिए पार्टनर के साथ जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बीच धैर्य बनाए रखना भी उतना ही अहम है.

कुछ ना थोपें

    अपने धैर्य और प्रोसेस के साथ बने रहें. ना कि अपनी पसंद-नापसंद को पार्टनर के ऊपर थोपें. जबरदस्ती दिखाने के लिए भी कुछ ना करें.

खुद से प्यार करें

    तभी आप दूसरे से प्यार कर सकते हैं. खुद को नंबर वन प्राइज की तरह देखें. क्योंकि दूसरे पर्सन के लिए आप वहीं हैं.

More Stories