सर्दी के मौसम का दोगुना होगा मजा, जब चखेंगे इन Street Foods का स्वाद!
India Daily Live
2024/11/23 11:57:50 IST
मटन पया सूप
मटन पया सूप एक बेहतरीन सर्दी का इलाज है, जो जोड़ों के दर्द को दूर करता है और इम्युनिटी को बढ़ाता है. इसके साथ त्वचा को स्वस्थ रखता है.
Credit: Pinterestगाजर हलवा
गाजर हलवा न सिर्फ स्वाद में टेस्टी होता है, बल्कि यह सर्दी में शरीर को गर्माहट और विटामिन A देता है, जो आंखों और इम्युनिटी के लिए फायदेमंद है.
Credit: Pinterestउंधियू
गुजराती स्वाद से भरपूर उंधियू, सर्दी में खाने के लिए परफेक्ट है. यह फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को एनर्जी और सेहतमंद रखता है.
Credit: Pinterestथुकपा
थुकपा का गर्म और मसालेदार स्वाद सर्दी में शरीर को मजबूती देता है. इसमें लहसुन और अदरक जैसे इम्युनिटी बढ़ाने वाले तत्व होते हैं, जो आपको बीमारियों से बचाते हैं.
Credit: Pinterestशकरकंदी चाट
शकरकंदी चाट, सर्दी में एक सुपर हेल्दी चाट है जो blood pressure को कंट्रोल करती है. इसके साथ शरीर को ऐंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन C से भर देती है.
Credit: Pinterestपीनट चिक्की
गुड़ और मूंगफली से बनी चिक्की शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती है. यह खून को शुद्ध करती है और नर्व से जुड़ी बीमारी से बचाती है.
Credit: Pinterestकढ़ाई दूध
कढ़ाई दूध न सिर्फ आपके शरीर को गर्माहट देता है, बल्कि यह आपके ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करता है,. इसके साथ नींद को बेहतर बनाता है और वजन घटाने में भी मदद करता है.
Credit: Pinterestदौलत की चाट
सर्दी में मिलने वाली यह खास मिठाई, दूध, क्रीम और केसर से बनी होती है. यह न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि शरीर को जरूरी विटामिन्स और कैल्शियम भी देती है.
Credit: Pinterestगजक
गजक में तिल और गुड़ होते हैं, जो पाचन में मदद करते हैं और शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं. यह सर्दियों में एनर्जी का सोर्स साबित हो सकता है.
Credit: Pinterest