दिल्ली में सर्दी को बनाना है खास? ये 6 एक्टिविटीज जरूर करें ट्राई
Princy Sharma
2024/12/15 11:15:23 IST
सर्दी
अगर आप दिल्ली में हैं, तो सर्दियों का जो मजा यहां मिलता है, वह अलग ही होता है. दिल्ली की सर्दियां एक खास एहसास देती है और इस समय बहुत सारी शानदार कहानियां बनती हैं.
Credit: Pinterestदिल्ली
चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जो इस सर्दी दिल्ली में कर सकते हैं और मौसम का आनंद लें सकते हैं.
Credit: Pinterestबारबेक्यू और बोनफायर नाइट
सर्दियों में बारबेक्यू और बोनफायर का मजा ही अलग होता है. बोनफायर के पास बैठकर फ्रेश पनीर टिक्का का स्वाद लें और गर्मी महसूस करें.
Credit: Pinterestमोमो डेट
सर्दी में गरम और स्वादिष्ट मोमो का तो क्या कहना. इस सर्दी आप अपने संदीदा स्टॉल से मोमो लें और दोस्तों के साथ खूबसूरत पल बिताएं.
Credit: Pinterestकैफे हंटिंग
दिल्ली में बहुत सारे प्यारे और एस्थेटिक कैफे हैं, जहां आप जा सकते हैं. इन कैफे का खाना और इंटीरियर सर्दियों का मौसम और भी खूबसूरत बनाता है.
Credit: Pinterestनाइटलाइफ
इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि दिल्ली की नाइटलाइफ बहुत मजेदार है. आप दोस्तों के साथ युलु राइड पा जा सकते हैं या फिर छोटे चाय के ठेले (चाय टपरी) पर जाकर यादगार पल बना सकते हैं.
Credit: Pinterestपिकनिक प्लान
सर्दियों में धूप का मजा लेना सबसे अच्छा होता है. दोस्तों या परिवार के साथ पिकनिक प्लान करें और धूप में प्यारी-प्यारी फोटो लें सकते हैं.
Credit: Pinterestनई कॉफी शॉप्स
सर्दियों में गर्म कॉफी की तो बात ही अलग है. दिल्ली की कोजी कॉफी शॉप्स पर जाएं और उनकी बेस्ट-सेलिंग कॉफी और हॉट चॉकलेट का आनंद लें.
Credit: Pinterest