दिल्ली में सर्दी को बनाना है खास? ये 6 एक्टिविटीज जरूर करें ट्राई


Princy Sharma
2024/12/15 11:15:23 IST

सर्दी

    अगर आप दिल्ली में हैं, तो सर्दियों का जो मजा यहां मिलता है, वह अलग ही होता है. दिल्ली की सर्दियां एक खास एहसास देती है और इस समय बहुत सारी शानदार कहानियां बनती हैं.

Credit: Pinterest

दिल्ली

    चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जो इस सर्दी दिल्ली में कर सकते हैं और मौसम का आनंद लें सकते हैं.

Credit: Pinterest

बारबेक्यू और बोनफायर नाइट

    सर्दियों में बारबेक्यू और बोनफायर का मजा ही अलग होता है. बोनफायर के पास बैठकर फ्रेश पनीर टिक्का का स्वाद लें और गर्मी महसूस करें.

Credit: Pinterest

मोमो डेट

    सर्दी में गरम और स्वादिष्ट मोमो का तो क्या कहना. इस सर्दी आप अपने संदीदा स्टॉल से मोमो लें और दोस्तों के साथ खूबसूरत पल बिताएं.

Credit: Pinterest

कैफे हंटिंग

    दिल्ली में बहुत सारे प्यारे और एस्थेटिक कैफे हैं, जहां आप जा सकते हैं. इन कैफे का खाना और इंटीरियर सर्दियों का मौसम और भी खूबसूरत बनाता है.

Credit: Pinterest

नाइटलाइफ

    इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि दिल्ली की नाइटलाइफ बहुत मजेदार है. आप दोस्तों के साथ युलु राइड पा जा सकते हैं या फिर छोटे चाय के ठेले (चाय टपरी) पर जाकर यादगार पल बना सकते हैं.

Credit: Pinterest

पिकनिक प्लान

    सर्दियों में धूप का मजा लेना सबसे अच्छा होता है. दोस्तों या परिवार के साथ पिकनिक प्लान करें और धूप में प्यारी-प्यारी फोटो लें सकते हैं.

Credit: Pinterest

नई कॉफी शॉप्स

    सर्दियों में गर्म कॉफी की तो बात ही अलग है. दिल्ली की कोजी कॉफी शॉप्स पर जाएं और उनकी बेस्ट-सेलिंग कॉफी और हॉट चॉकलेट का आनंद लें.

Credit: Pinterest
More Stories