India Daily Webstory

Slim Girls पर खूब जचेंगी खुशी कपूर की ये आउटफिट्स


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/15 16:25:00 IST
खुशी कपूर

खुशी कपूर

    कई बार पतली लड़कियों को आउटफिट कैरी करने में दिक्कत होती है. वे कंफ्यूज हो जाती है आखिर ऐसा क्या पहनें जो उन्हें अट्रैक्टिव लुक दे. अगर आप भी कंफ्यूज रहती हैं तो खुशी कपूर से आइडिया ले सकती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
को-ऑर्ड सेट

को-ऑर्ड सेट

    इन दिनों को-ऑर्ड सेट ट्रेंड में बना हुआ है. यह लंबी और पतली लड़कियों परफेक्ट है. ऐसे मे आप भी इस ड्रेस को ट्राई कर सकते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
मिनी फ्रॉक

मिनी फ्रॉक

    इस मिनी फ्रॉक में खुशी कपूर बहुत क्यूट लग रही हैं. आप चाहें तो इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
फ्लोरल ड्रेस

फ्लोरल ड्रेस

    अगर आपकी बॉडी स्लिम है तो खुशी कपूर की फ्लोरल ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं. यह स्टाइल इन दिनों ट्रेंड में भी है.

India Daily
Credit: Pinterest
बॉडीकॉन गाउन

बॉडीकॉन गाउन

    खुशी कपूर बॉडीकॉन गाउन में बेहद सुंदर लग रही हैं. इस तरह से गाउन लंबी और पतली लड़कियों पर अच्छे लगते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
कॉर्सेट टॉप

कॉर्सेट टॉप

    इस फोटो में  खुशी कपूर ने कॉर्सेट टॉप के साथ मॉम जीन्स कैरी की है. यह आउटफिट पतली लड़कियों के लिए बेस्ट साबित हो सकती है.

India Daily
Credit: Pinterest
शिमरी गाउन

शिमरी गाउन

    अगर आप कोई पार्टी अटेंड करने जा रही हैं तो  खुशी कपूर की शिमरी गाउन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह आपको मॉर्डन लुक देगा.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories