शादी फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस जब पहनेंगी Kashida Saree, देखें फोटोज


Princy Sharma
2024/12/16 09:37:47 IST

साड़ी

    साड़ी भारतीय महिलाओं का पसंदीदा एथनिक आउटफिट है, जो शादीशुदा महिलाओं से लेकर युवतियों तक सभी को खूब भाता है.

Credit: Pinterest

ट्रेडिशनल साड़ियां

    कांजीवरम, बनारसी सिल्क, पाटन-पटोला और बंधेज जैसी साड़ियां तो सभी को याद रहती हैं, लेकिन भारत में साड़ियों की एक बहुत बड़ी वैरायटी है, जिनमें से कुछ ट्रेडिशनल साड़ियां खास मौकों पर पहनी जाती हैं और वे बहुत ही रिच लुक देती हैं

Credit: Pinterest

कशीदा साड़ी

    एक ऐसी ही साड़ी की कढ़ाई का नाम है कशीदाकारी. इसमें मेटल स्ट्रिप्स, मोती, सीपियां, सितारे, धागे और सूत का इस्तेमाल करके सुंदर डिजाइन बनाए जाते हैं.

Credit: Pinterest

इतिहास

    कशीदाकारी की इतिहास बहुत पुराना और समृद्ध है. यह लखनऊ की फेमस handicraft है. चलिए शादी में बॉलीवुड दीवाज की तरह कशीदा साड़ी को कैरी करें.

Credit: Pinterest

वाणी कपूर

    वाणी कपूर ने अपनी कशीदा साड़ी को पेस्ली मोटिफ्स, सीक्विन, कुंदन और गोटा वर्क के साथ कैरी किया है. साड़ी को उन्होंने एक ट्रेंडी स्कूप-नेक ब्लाउज के साथ पेयर अप किया है. कृति सेनन

Credit: Pinterest

कृति सेनन

    कृति ने ट्रेडिशनल शाही लुक अपनाया और आरी और जरदोशी कशीदा कढ़ाई वाली साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने एक स्टेटमेंट फुल-स्लीव्स, प्रिंसेस कट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.

Credit: Pinterest

कटरीना कैफ

    फैशन आइकन कटरीना ने मल्टी-कलर्ड सिल्क साड़ी पहन हुई है जिस पर कशीदा कढ़ाई के अलावा सीक्विन, गोटा, जरी और कुंदन का काम किया गया है. यह साड़ी शादी के लिए बेस्ट साबित हो सकती है.

Credit: Pinterest

खुशी कपूर

    खुशी ने अपनी कशीदा साड़ी में कंटेम्परेरी फैशन का ट्विस्ट दिया, जिसमें उन्होंने अपनी शाही लाल साड़ी के साथ एक एमेरल्ड बेल्ट पहना. उन्होंने अपने बालों को स्लीक लो पोनीटेल में बांधकर लुक को पूरा किया.

Credit: Pinterest

तृप्ति डिमरी

    तृप्ति ने एक खूबसूरत मारून रंग की की-होल नेकलाइन ब्लाउज के साथ क्रीम रंग की कशीदा साड़ी पहनी है. साड़ी में फ्लोरल और पेस्ली पैटर्न्स के साथ कशीदा कढ़ाई नजर आ रही है.

Credit: Pinterest
More Stories