अगर आप भी अपनी फ्लोरल साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनकर सबका ध्यान खींचना चाहती हैं, तो ये 5 डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं
Credit: Pinterest
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
स्वीटहार्ट शेप वाला नेक आपके लुक में एक रोमांटिक टच लाता है. इसे पहनकर जन्हवी कपूर जैसा एलिगेंट लुक पाएं. छोटे-छोटे स्टड्स पहनें और हो जाएं रेडी स्टाइल आइकन बनने के लिए.
Credit: Pinterest
डीप V-नेक ब्लाउज
अगर आप ट्रेंडी और थोड़ा बोल्ड लुक चाहती हैं, तो डीप V-नेक ब्लाउज एकदम परफेक्ट है. यह आपके साड़ी लुक में मॉडर्न ग्लैमर जोड़ता है.
Credit: Pinterest
राउंड नेक ब्लाउज
राउंड नेक ब्लाउज एक सिंपल, क्लासी और कभी न आउट होने वाला डिजाइन है. ऐसे में राउंड नेक ब्लाउज पहनें और अपने लुक को बनाएं और भी ग्रेसफुल.
Credit: Pinterest
हाई नेक ब्लाउज
जब बात हो एलिगेंस और रॉयल्टी की, तो हाई नेक ब्लाउज बेस्ट साबित हो सकती हैं. इसे चोकर नेकलेस और sleek बन के साथ पहन सकती हैं.
Credit: Pinterest
ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज
फ्लोरल साड़ी के साथ यह ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज आपको हॉट एंड ट्रेंडी लुक देगा. गजरा और न्यूड मेकअप से करें आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेगा.