झटपट ब्रेकफास्ट में बनाएं ये 5 टेस्टी डिशेज


Princy Sharma
2025/04/04 17:19:01 IST

बिजी लाइफ

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि सुबह उठकर कोई मुश्किल नाश्ता बना पाए.

Credit: Pinterest

ब्रेकफास्ट

    ऐसे में हम आपको 5 मिनट में झटपट तैयार होने वाला नाश्ता बताएंगे जिसे बनाना बहुत आसान होता है.

Credit: Pinterest

ओट्स

    ओट्स 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है. कढ़ाई में तेल डालकर प्याज, मिर्च और सब्जियां गोल्डन होने तक भूनें फिर ओट्स और पानी डालकर मिक्स करें.  थोड़ी देर में ओट्स तैयार हो जाएगा. 

Credit: Pinterest

केला और दही

    अगर आपके पास नाश्ता बनाने का बिल्कुल टाइम नहीं है तो  केला और दही भी ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं. केले के छोटे पीस करके उसमें दही मिलाएं. यह काफी टेस्टी और हेल्दी होता है.

Credit: Pinterest

वेज सैंडविच

    वेज सैंडविच बनाने के लिए मनपसंद सब्जियों को छोटे पीस में काटें और उसमें मलाई या म्योनीज मिक्स करके ब्रेड पर लगाएं. आप चाहें तो इसे सेंककर खा सकते हैं या कच्चा भी सेवन कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

सत्तू का शरबत

    गर्मियों में बहुत लोग सत्तू का शरबत पीते हैं. इसे बनाने के लिए एक ग्लास में सत्तू, नमक और काला नमक डालें और फिर  पुदीना,हरी मिर्च, निंबू का रस निचोड़कर इसका सेवन कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

बेसन का चीला

    बेसन का चीला ब्रेकफास्ट के लिए बहुत हेल्दी होता है. इस बनाने के लिए बेसन में नमक, हल्दी, जीरा,हींग,  मिर्ची, हरी धनिया और प्याज और पानी डालकर घोल तैयार करें. फिर गर्म तवे पर जल्दी बना लें.

Credit: Pinterest
More Stories