गर्मी भी भागेगी दूर, जब आप पिएंगे ये Homemade Juice!
India Daily Live
2024/04/15 14:28:32 IST
गर्मी में हाइड्रेशन जरूरी
तपती गर्मी में खुद को हाइड्रेट रखने का सबसे अच्छा तरीका है पानी या होममेड ड्रिंक्स.
Credit: Canvaनहीं आएंगे चक्कर
हाइड्रेटेड रहेंगे तो चक्कर भी नहीं आएंगे, वरना धूप में जाने के बाद का हाल तो सभी को पता है.
Credit: Canvaहोममेड ड्रिंक्स
कोल्ड ड्रिंक की जगह होममेड ड्रिंक्स पी सकते हैं जो ज्यादा फायदेमंद हैं.
Credit: Canvaघर पर बनाएं
इन 3 ड्रिंक्स को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.
Credit: Canvaमैंगो मिल्कशेक
इसे बनाना आसान है. जार में मैंगो, दूध, चीनी, आइस डालें और उसे अच्छे से ग्राइंड कर लें. इसमें आप ड्राई फ्रूट भी डाल सकते हैं.
Credit: Canvaबनाना मिल्कशेक
जार में बनाना, दूध, चीनी, आइस डालें और उसे अच्छे ग्राइंड कर लें. इसमें भी आप ड्राई फ्रूट डाल सकते हैं.
Credit: Canvaचना या जौ सत्तू
चना सत्तू लें और उसमें थोड़ा नमक, जीरा पाउडर, पानी, नींबू आदि को मिला लें. बस तैयार है आपका जौ सत्तू जूस.
Credit: Canvaछाछ या जलजीरा
छाछ और नारियल पानी भी हाइड्रेट रहने में मदद करता है. इन्हें घर पर बनाया जा सकता है.
Credit: Canva