India Daily Webstory

UPSC CSE में शक्ति दुबे ने किया टॉप, मिलिए अन्य टॉपर्स से


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/22 16:49:06 IST
 upsc result 2024

यूपीएससी CSE 2024 परिणाम घोषित!

    यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किए. शक्ति दुबे ने AIR 1 हासिल किया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और BHU से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट, उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस को वैकल्पिक विषय चुना. उनकी UPSC तैयारी 2018 से शुरू हुई थी.

India Daily
Credit: x
 upsc result 2024

हर्षिता गोयल ने हासिल किया दूसरा स्थान

    गुजरात की हर्षिता गोयल ने AIR 2 हासिल किया. हरियाणा में जन्मी और वडोदरा में पली-बढ़ी हर्षिता ने MS यूनिवर्सिटी, बड़ौदा से B.Com किया और CA हैं. उनका वैकल्पिक विषय पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस था.

India Daily
Credit: x
 upsc result 2024

अर्चित पराग डोंगरे की उपलब्धि

    VIT वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में B.Tech करने वाले अर्चित पराग डोंगरे ने दर्शनशास्त्र (फिलॉसफी) को वैकल्पिक विषय चुनकर शीर्ष रैंक हासिल किया.

India Daily
Credit: x
 upsc result 2024

मार्गी चिराग शाह ने पाया चौथा स्थान

    गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक मार्गी चिराग शाह ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय चुनकर AIR 4 हासिल किया।

India Daily
Credit: x
 upsc result 2024

आकाश गर्ग को मिला पांचवां स्थान

    गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में B.Tech करने वाले आकाश गर्ग ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय चुनकर AIR 5 प्राप्त किया.

India Daily
Credit: x
More Stories