यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किए. शक्ति दुबे ने AIR 1 हासिल किया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और BHU से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट, उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस को वैकल्पिक विषय चुना. उनकी UPSC तैयारी 2018 से शुरू हुई थी.
Credit: x
हर्षिता गोयल ने हासिल किया दूसरा स्थान
गुजरात की हर्षिता गोयल ने AIR 2 हासिल किया. हरियाणा में जन्मी और वडोदरा में पली-बढ़ी हर्षिता ने MS यूनिवर्सिटी, बड़ौदा से B.Com किया और CA हैं. उनका वैकल्पिक विषय पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस था.
Credit: x
अर्चित पराग डोंगरे की उपलब्धि
VIT वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में B.Tech करने वाले अर्चित पराग डोंगरे ने दर्शनशास्त्र (फिलॉसफी) को वैकल्पिक विषय चुनकर शीर्ष रैंक हासिल किया.
Credit: x
मार्गी चिराग शाह ने पाया चौथा स्थान
गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक मार्गी चिराग शाह ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय चुनकर AIR 4 हासिल किया।
Credit: x
आकाश गर्ग को मिला पांचवां स्थान
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में B.Tech करने वाले आकाश गर्ग ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय चुनकर AIR 5 प्राप्त किया.