एग्जाम में रखेंगे इन बातों का ख्याल, शर्तिया कभी नहीं भूलेंगे नोट्स
India Daily Live
2024/05/21 09:44:39 IST
फोकस नहीं कर पाते
कई बार पढ़ाई करते समय मन नहीं लगता और ध्यान भटकने लगता है.
Credit: Pinterest फॉलो करें टिप्स
ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करने से आपका ध्यान पढ़ाई में लगा रहेगा और नोट्स भी याद रखेंगे. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.
Credit: Pinterestसही जगह चुनें
पढ़ाई के दौरान सही जगह चुनना बेहद जरूरी है. ऐसे में पढ़ाई करते समय अच्छी कुर्सी और टेबल और शांत वातावरण का ध्यान जरूर रखें.
Credit: Pinterestपढ़ाई का रूटीन बनाएं
हर दिन पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल बनाएं. जिस समय आप पढ़ने में कंर्फटेबल हैं उसी के अनुसार टाइम टेबल बनाए. इसके साथ 45 मिनट से ज्यादा समय तक पढ़ाई न करें.
Credit: Pinterestध्यान भटकाने वाली चीजों से रहे दूर
पढ़ते वक्त ध्यान भटकाने वाली चीजों को दूर रखें. क्योंकि इससे समय बर्बाद होता है और पढ़ा हुआ भी भूल जाते हैं.
Credit: Pinterestध्यान से पढ़े
नोट्स याद करते समय सिलेबस को ध्यान लगाकर और समझकर पढ़े. इसके साथ अगर आप नोट्स को लिखकर कर पढ़ते हैं तो दिमाग में ज्यादा समय के लिए रहता है.
Credit: Pinterestप्रोग्रेस पर रखें नजर
पढ़ाई करते वक्त अपने प्रोग्रेस पर भी ध्यान दें. इससे आप पढ़ाई करने में सफल हो पाएंगे. वहीं, खूद सोचें कि क्या आपने अपने लक्ष्य को हासिल किया या नहीं.
Credit: Pinterestलापरवाही न करें
पढ़ाई करते समय डिसिप्लिन रहना बेहद जरूरी है. आपके मन भले ही एक तरफ से दूसरी और जाने लगे लेकिन डिसिप्लिन की मदद से पढ़ाई पर ध्यान दे सकते हैं. इसके साथ कभी भी पढ़ाई को बोझ समझकर न पढ़े.
Credit: Pinterestआराम करें
लगातार काम या पढ़ाई करने से वह आपको बोझ लगने लग सकता है. इस लिए पढ़ाई के समय ब्रेक जरूर लें. हर 1 घंटे में 5-10 मिनट का ब्रेक जरूर लें.
Credit: Pinterest