धोबी के बेटे अब्दुल्ला अली ने भरी सफलता की उड़ान, इस परीक्षा में किया टॉप
Princy Sharma
2025/03/20 11:28:26 IST
यूपी पुलिस
सुल्तानपुर के रहने वाले अब्दुल्ला अली ने यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती में सेकेंड रैंक हासिल की है.
Credit: Pinterest अब्दुल्ला अली
अब्दुल्ला अली के पिता पेशे से धोबी हैं. वह कपड़े धुल कर और प्रेस कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.
Credit: Pinterest माता-पिता
पिता का नाम लियाकत अली है और मां का नाम आसमा बानो है. दोनों अनपढ़ होने के बावजूद बच्चों की पढ़ाई लिखाई में कोई कोताही नहीं बरती.
Credit: Pinterest अब्दुल्ला की पढ़ाई
अब्दुल्ला ने प्राथमिक शिक्षा लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल से की. एच ए एम इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की. इसके बाद अब्दुल्ला ने KNIPSS से कृषि विषय के साथ ग्रेजुएट किया और बाद में बीएड किया.
Credit: Pinterest अब्दुल्ला का सपना
अब्दुल्ला ने इसके साथ सीटेट भी क्वालीफाई किया. अब्दुल्ला का सपना पीसीएस अधिकारी बनने का है.
Credit: Pinterest अब्दुल्ला का बड़ा भाई
अब्दुल्ला के बड़े भाई हैदर अली अध्यापक है. भाई शिक्षक भर्ती में पहले ही शिक्षक के रूप में चयन हो चुका है .
Credit: Pinterest खुशी से झूम उठा परिवार
5 दिन पहले जब यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी हुआ तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा.
Credit: Pinterest सेकेंड पोजीशन
लेकिन सबसे ज्यादा खुशी परिवार को तब हुई जब पता चला कि अब्दुल्ला ने पूरे प्रदेश में सेकेंड पोजीशन पाई है.
Credit: Pinterest