India Daily Webstory

कौन हैं नंदिनी अग्रवाल, जिनके नाम है भारत की यंगेस्ट CA बनने का रिकॉर्ड?


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/29 16:10:40 IST
 Nandini Agarwal

सबसे कम उम्र की सीए

    मध्य प्रदेश के मुरैना की 19 वर्षीय नंदिनी अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनकर इतिहास रच दिया. वह दुनिया की सबसे कम उम्र की सीए हैं, जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सम्मानित किया,

India Daily
Credit: instagram
 Nandini Agarwal

भारत की सबसे कठिन परीक्षा

    सीए परीक्षा देश की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक है, जिसके लिए सालों की मेहनत चाहिए. नंदिनी ने 19 साल की उम्र में इसे पास कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था.

India Daily
Credit: instagram
 Nandini Agarwal

सीए फाइनल में AIR 1

    इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार, नंदिनी ने जुलाई 2021 में सीए फाइनल (नई) परीक्षा दी और 19 साल, 8 महीने, 18 दिन की उम्र में पहली रैंक हासिल की.

India Daily
Credit: instagram
 Nandini Agarwal

सोशल मीडिया स्टार

    नंदिनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 74,000 से अधिक लोग उन्हें फॉलो करते हैं. वह अपनी यात्रा और प्रेरणादायक कहानियां साझा कर लाखों को प्रेरित करती हैं.

India Daily
Credit: instagram
 Nandini Agarwal

कॉर्पोरेट दुनिया में कदम

    नंदिनी ने पीडब्ल्यूसी में आर्टिकल ट्रेनी के रूप में काम शुरू किया. उनके लिंक्डइन बायो के अनुसार, "वैधानिक ऑडिट, टैक्स ऑडिट, और फोरेंसिक ऑडिट में तीन साल का अनुभव है."

India Daily
Credit: instagram
 Nandini Agarwal

सीए, क्रिएटर, और प्रेरक वक्ता

    नंदिनी न केवल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, बल्कि एक कंटेंट क्रिएटर और प्रेरक वक्ता भी हैं. उन्हें अपनी कहानी साझा करने के लिए कई मंचों पर आमंत्रित किया जाता है.

India Daily
Credit: instagram
More Stories