12th फेल भूल जाइए, इस IAS की लव स्टोरी जान लेंगे तो कहेंगे Wow!


India Daily Live
2024/05/22 15:08:09 IST

चर्चित गौड़-आरुषि मिश्रा

    IAS चर्चित गौड़ और IFS आरुषि मिश्रा की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म की प्रेम कहानी से कम नहीं है.

Credit: Instagram

कोटा में हुई मुलाकात

    दोनों की मुलाकात कोटा शहर में हुई थी. दोस्ती से शुरू हुई बात गहरी होती गई और बाद में प्यार में बदल गई.

Credit: Instagram

कौन हैं चर्चित गौड़?

    बता दें, चर्चित गौड़ आगरा के विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन हैं. वहीं आरुषि मिश्रा आगरा में राष्ट्रीय चंबल सैंक्चुअरी की डायरेक्टर और डीएफओ हैं.

Credit: Instagram

सेलिब्रिटी से कम नहीं थे चर्चित

    उनकी प्रेम कहानी कोटा में उनके संघर्ष के दिनों से जुड़ी है. जहां चर्चित अपनी शानदार पढ़ाई के कारण एक स्थानीय सेलिब्रिटी थे. वहीं, यूपी की लड़की आरुषि मिश्रा उनसे अट्रैक्ट हो गई.

Credit: Instagram

भारत को कर रहे थे रिप्रेजेंट

    उस समय वह रूस में इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में भारत को रिप्रेजेंट कर रहे थे. यहां तक ​​कि उन्होंने 500 में से 500 अंक भी हासिल किए थे.

Credit: Instagram

दोनों के बीच बड़ी नजदीकी

    उस समय चर्चित ने कोटा को पॉपुलर बनाया. अखबारों की सुर्खियों में चर्चित का नाम शामिल हो गया. वहीं, आरुषि का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया

Credit: Instagram

UPSC की तैयारी

    बाद में, चर्चित ने UPSC की तैयारी की और अपने पहले ही प्रयास में IAS अधिकारी बने.

Credit: Instagram

असफलताओं का किया सामना

    हालांकि, आरुषि के लिए UPSC का सफर आसान नहीं था. उन्हें असफलताओं का सामना करना लेकिन कड़ी मेहनत करके 2019 में भारतीय वन सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की.

Credit: Instagram

नहीं मानी हार

    इस फेज के दौरान उनके रिश्ते में कई दिक्कते आई लेकिन उन्होंने हमेशा एक-दूसरे का हाथ मजबूती से थामे रखा. कपल खुशी-खुशी शादीशुदा हैं.

Credit: Instagram
More Stories