IAS-1,300 से अधिक और IPS के 586 पद खाली


Reepu Kumari
2024/12/13 17:07:39 IST

500 से अधिक पद खाली

    देश में इस समय भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक हजार से अधिक पद खाली हैं. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 500 से अधिक पद खाली हैं.

Credit: Pinterest

6,858 आईएएस पद खाली

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा गुरुवार को साझा की गई जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी, 2024 तक, कुल स्वीकृत 6,858 आईएएस पदों में से 5,542 अधिकारी पदस्थ थे.

Credit: Pinteres

4,469 आईपीएस अधिकारी कार्यरत

    मंत्री ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में यह जानकारी साझा की है कि 4,469 आईपीएस अधिकारी कार्यरत थे, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 5,055 थी.

Credit: Pinterest

794 सीधी भर्ती

    आईएएस के 1,316 रिक्त पदों में से 794 सीधी भर्ती के लिए और 522 पदोन्नति के पद थे. 586 रिक्त आईपीएस पदों में से 209 सीधी भर्ती के लिए और 377 पदोन्नति के पद थे.

Credit: Pinterest

भारतीय वन सेवा में कितने पद खाली

    भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के स्वीकृत पदों की संख्या 3,193 के मुकाबले 2,151 अधिकारी कार्यरत हैं. आईएफएस के 1,042 रिक्त पदों में से 503 सीधी भर्ती के लिए और 539 पदोन्नति के पद हैं.

Credit: Pinterest

पिछले पांच वर्षों में कितनी नियुक्तियां

    सामान्य, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आईएएस, आईपीएस और आईएफएस में की गई नियुक्तियों के बारे में जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा.

Credit: Pinterest

2022 के आंकड़े

    2022 की सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) वर्ष के दौरान, आईएएस में 75 सामान्य, 45 ओबीसी, 29 एससी और 13 एसटी नियुक्तियां की गईं.

Credit: Pinterest

2022 आईपीएस पदों पर कितनी भर्ती

    इसी तरह, इसी अवधि के दौरान आईपीएस में 83 सामान्य, 53 ओबीसी, 31 एससी और 13 एसटी नियुक्तियां की गईं. सीएसई 2024 के दौरान आईएफएस में कुल 43 सामान्य, 51 ओबीसी, 22 एससी और 11 एसटी नियुक्तियां की गईं.

Credit: Pinterest
More Stories