
21 की उम्र में कैसे बनें IAS? इस टॉपर ने बता दी असली बात
India Daily Live
2024/05/05 14:45:56 IST

22 की उम्र में बनीं IAS
टीना डाबी महज 22 साल की उम्र में IAS बन गईं थीं. आइए जानते हैं क्या है उनका सक्सेस मंत्र.

12 घंटे की पढ़ाई
एग्जाम के लिए हर दिन कम से कम 12 घंटे की पढ़ाई करें.

10वीं से ही शुरू कर दें तैयारी
IAS बनना है तो बचपन से ही जनरल नॉलेज की पढ़ाई शुरू कर दें.

मैथ्य पर रखें कमांड
जितना बेहतर आपका मैथ्य होगा, UPSC की परीक्षा आपके लिए आसान होगी.

जनरल स्टडीज पर रखें नजर
जनरल स्टडीज की पढ़ाई अगर आप करते रहेंगे, तभी परीक्षा में लिख पाएंगे.

रिविजन का हमेशा रखें ख्याल
आपने जो पढ़ा है अगर उसका रिवीजन नहीं करते हैं तो आपका पढ़ा सारा बेकार चला जाएगा.

फोक्स्ड स्टडी करें
अगर आप भटकते हैं और फोकस्ड स्टडी करते हैं तो आप आसानी से UPSC क्रैक कर सकते हैं.

अगर निकले प्री तो क्या करें?
अगर आपका प्री निकल जाए तो मेंस के लिए कम से कम 14 घंटे की पढ़ाई करें.

राइटिंग स्किल करें डेवलेप
अगर आप अपनी स्किल दुरुस्त करना चाहते हैं तो लिखने पर ध्यान दें. जितनी बेहतर आपकी राइटिंग स्किल होगी, उतनी सलेक्ट होने की संभावना होगी.