कितने प्रतिशत भारतीय प्रोफेशनल्स सैलरी हाइक से हैं असंतुष्ट?
Princy Sharma
2025/02/27 14:45:48 IST
सैलरी
हालिया सामने आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि भारत में 70% से ज्यादा प्रोफेशनल अपनी सैलरी बढ़ने की उम्मीद करते हैं.
Credit: Pinterest उम्मीद
जबकि 20% लोगों को सैलरी में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है और केवल 3% को गिरावट की उम्मीद है.
Credit: Pinterest सर्वे
जॉब प्लेटफॉर्म फाउंडिट (पूर्व में मॉन्स्टर APAC और ME) द्वारा किए गए सर्वे में पाया गया कि 47% प्रोफेशनल अपने
Credit: Pinterest सैलरी
इस बीच, 25% Respondents ने समय पर सैलरी की बढ़ोतरी न होने को स्वीकार किया लेकिन इसे एक बड़ी चिंता नहीं माना.
Credit: Pinterest सैलरी से कितने हैं खुश?
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि केवल 46% Respondents का मानना है कि उनकी सैलरी अवरेज से ऊपर है, जबकि 40% को लगता है कि यह काम के हिसाब से कम है.
Credit: Pinterest प्रोफेशनल एक्सपीरियंस
दिलचस्प बात यह है कि 14 प्रतिशत अपने क्षेत्र में सैलरी बेंचमार्क से अनजान हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर, जैसे-जैसे प्रोफेशनल एक्सपीरियंस होता है तो लोगों के बीच सैलरी को लेकर जागरूकता बढ़ती है.
Credit: Pinterest सैलरी नॉर्म्स
0-3 साल के प्रोफेशनल एक्सपीरियंस वाले लोगों में से आधे से अधिक (51 प्रतिशत) सैलरी नॉर्म्स को को लेकर बिल्कुल भी जानकारी नहीं है.
Credit: Pinterest इंडस्ट्री नॉर्म्स
लगभग 31% लोग कम सैलरी पाते हैं, जबकि बीएफएसआई (42 प्रतिशत) में लोग खुश नहीं है. 7-10 वर्ष के प्रोफेशनल एक्सपीरियंस के लोग घटाकर 18 प्रतिशत रह जाते हैं और 22 प्रतिशत लोग अपनी सैलरी को इंडस्ट्री नॉर्म्स से ऊपर मानते हैं, जिसमें आईटी-सॉफ्टवेयर सबसे आगे है.
Credit: Pinterest