कौन हैं NTA की नकल पर नकेल कसने वाली नई समिति के अध्यक्ष राधाकृष्णन?


India Daily Live
2024/06/22 17:52:39 IST

नीट को लेकर विवाद जारी

    NEET-UG पेपर लीक को लेकर पूरे देश में बवाल जारी है.

Credit: freepik

सरकार ने किया समिति का गठन

    विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं के सुचारू और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

Credit: PIB

राधाकृष्णन बनाए गए समिति के प्रमुख

    इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ. के राधाकृष्णन परीक्षा प्रक्रिया में सुधार पर 7 सदस्यीय समिति का नेतृत्व करेंगे.

Credit: isro

कौन हैं डॉ. के राधाकृष्णन

    डॉ. कोप्पिलिल राधाकृष्णन इसरो के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं. इसके अलावा वह आईआईटी कानपुर के शासक मंडल के अध्यक्ष भी हैं.

Credit: isro

केरल में हुआ था जन्म

    उनका जन्म 29 अगस्त 1949 को उनका जन्म केरल के इरिंजलाकुडा में हुआ था.

Credit: Social media

एवियोनिक्स इंजीनियर से करियर की शुरुआत

    राधाकृष्णन ने अपने करियर की शुरुआत विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एवियोनिक्स इंजीनियर के तौर पर की थी.

Credit: Social media

कई अहम पदों पर किया कार्य

    उन्होंने अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणालियों, अंतरिक्ष अनुप्रयोगों और अंतरिक्ष कार्यक्रम प्रबंधन के क्षेत्र में इसरो में कई निर्णायक पदों पर कार्य किया.

Credit: Social media

विक्रम साराभाई के निदेशक भी रहे

    राधाकृष्णन ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक का पद संभाला. वह नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी के निदेशक भी थे.

Credit: Social media

क्या करेगी समिति

    समिति परीक्षा प्रक्रिया तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और एनटीए की संरचना और कार्यप्रणाली पर सिफारिशें करेगी.

Credit: Social media

2 महीने में सौंपेगी रिपोर्ट

    समिति दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी.

Credit: freepik
More Stories