कौन हैं NTA की नकल पर नकेल कसने वाली नई समिति के अध्यक्ष राधाकृष्णन?
India Daily Live
2024/06/22 17:52:39 IST
नीट को लेकर विवाद जारी
NEET-UG पेपर लीक को लेकर पूरे देश में बवाल जारी है.
Credit: freepikसरकार ने किया समिति का गठन
विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं के सुचारू और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.
Credit: PIBराधाकृष्णन बनाए गए समिति के प्रमुख
इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ. के राधाकृष्णन परीक्षा प्रक्रिया में सुधार पर 7 सदस्यीय समिति का नेतृत्व करेंगे.
Credit: isroकौन हैं डॉ. के राधाकृष्णन
डॉ. कोप्पिलिल राधाकृष्णन इसरो के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं. इसके अलावा वह आईआईटी कानपुर के शासक मंडल के अध्यक्ष भी हैं.
Credit: isroकेरल में हुआ था जन्म
उनका जन्म 29 अगस्त 1949 को उनका जन्म केरल के इरिंजलाकुडा में हुआ था.
Credit: Social mediaएवियोनिक्स इंजीनियर से करियर की शुरुआत
राधाकृष्णन ने अपने करियर की शुरुआत विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एवियोनिक्स इंजीनियर के तौर पर की थी.
Credit: Social mediaकई अहम पदों पर किया कार्य
उन्होंने अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणालियों, अंतरिक्ष अनुप्रयोगों और अंतरिक्ष कार्यक्रम प्रबंधन के क्षेत्र में इसरो में कई निर्णायक पदों पर कार्य किया.
Credit: Social mediaविक्रम साराभाई के निदेशक भी रहे
राधाकृष्णन ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक का पद संभाला. वह नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी के निदेशक भी थे.
Credit: Social mediaक्या करेगी समिति
समिति परीक्षा प्रक्रिया तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और एनटीए की संरचना और कार्यप्रणाली पर सिफारिशें करेगी.
Credit: Social media2 महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
समिति दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी.
Credit: freepik