India Daily Webstory

आपके बॉस आपको पसंद करते हैं या नहीं? ऐसे पहचानें


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/03/26 18:23:37 IST
आंखे मिलाकर बाते करना

आंखे मिलाकर बाते करना

    अगर आपका बॉस लगातार आपसे नजरें मिलाए रखता है, तो यह आपके विचारों के प्रति उसकी रुचि और सम्मान को दर्शाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
सच्ची मुस्कान

सच्ची मुस्कान

    एक वास्तविक, गर्मजोशी भरी मुस्कान (न कि केवल विनम्र मुस्कान) का अर्थ है कि उन्हें आपके साथ बातचीत करना अच्छा लगता है.

India Daily
Credit: Pinterest
बात करते समय झुकना

बात करते समय झुकना

    अगर बातचीत के दौरान वे आपकी ओर झुकते हैं, तो यह उनकी रुचि और सतर्कता का संकेत है.

India Daily
Credit: Pinterest
अपने हाव-भाव को प्रतिबिम्बित करना ​

अपने हाव-भाव को प्रतिबिम्बित करना ​

    अवचेतन रूप से आपकी मुद्रा या चाल की नकल करने का अर्थ है कि वे आपके आस-पास सहज महसूस करते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
खुली शारीरिक भाषा ​

खुली शारीरिक भाषा ​

    बिना बांहें मोड़े, आरामदेह मुद्रा में खड़े होकर और सीधे आपकी ओर मुंह करके खड़े होना सकारात्मक दृष्टिकोण का संकेत देता है.

India Daily
Credit: Pinterest
बार-बार सिर हिलाना​

बार-बार सिर हिलाना​

    बोलते समय सिर हिलाना यह दर्शाता है कि वे आपके सुझावों को महत्व देते हैं और आपकी बातों से सहमत हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
कंधे या बांह पर हल्का स्पर्श

कंधे या बांह पर हल्का स्पर्श

    कभी-कभी मित्रतापूर्वक थपथपाना प्रोत्साहन और सराहना का संकेत हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
व्यक्तिगत स्थान निकटता

व्यक्तिगत स्थान निकटता

    अगर वे सामान्य से अधिक निकट खड़े या बैठते हैं, तो संभवतः वे आपके साथ जुड़ाव महसूस करते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
क्या आपने ये संकेत देखे? ​

क्या आपने ये संकेत देखे? ​

    हो सकता है कि आपका बॉस सचमुच आपको पसंद करता हो और आपकी सराहना करता हो!

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories