दुनिया पर एक और खतरनाक वायरस का खतरा मंडरा रहा है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और एक और वायरस के आने का खतरा बढ़ गया है.
वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट
वायरस काफी खतरनाक है. इसे लेकर वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है. फिलहाल ये वायरस दबा हुआ है.
हजारों सालों से दबा है जॉम्बी वायरस
वैज्ञानिकों ने आर्कटिक की बर्फ में हजारों सालों से दबे जॉम्बी वायरस के फिर से बाहर आने की चेतावनी जारी की है.
आर्कटिक की बर्फ पिघल रही
वैज्ञानिकों ने कहा है कि बीते कुछ सालों से आर्कटिक की बर्फ पिघल रही है. ऐसे में जॉम्बी वायरस बाहर आ सकते हैं.
ग्लोबल वार्मिंग बनेगी वजह
ग्लोबल वार्मिंग की वजब से तापमान बढ़ रहा है और बर्फ पिघल रही है तो इससे वायरस के बाहर आने का रिस्क है. वैज्ञानिकों ने कुछ साल पहले सैंपल लिए थे.
48,500 साल पुराना वायरस
आर्कटिक के बर्फ में मौजूद वायरस कई हजार सालों से बर्फ के नीचे जमा हैं. एक वायरस करीब 48,500 साल पुराना है. इसको जॉम्बी वायरस कहा गया था.
आर्कटिक निगरानी नेटवर्क
वैज्ञानिकों ने एक आर्कटिक निगरानी नेटवर्क स्थापित करने की योजना बनाई है. इससे जॉम्बी वायरस के फैलने की शुरुआती स्तर पर ही पता चल सकेगा. इससे वायरस की रोकथाम हो जाएगी.