India Daily Webstory

आर्कटिक से निकलेगा जॉम्बी वायरस, दुनिया पर मंडराया खतरा


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2024/01/23 17:25:53 IST
खतरनाक वायरस आने वाला है

खतरनाक वायरस आने वाला है

    दुनिया पर एक और खतरनाक वायरस का खतरा मंडरा रहा है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और एक और वायरस के आने का खतरा बढ़ गया है.

India Daily
वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट

वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट

    वायरस काफी खतरनाक है. इसे लेकर वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है. फिलहाल ये वायरस दबा हुआ है.

India Daily
हजारों सालों से दबा है जॉम्बी वायरस

हजारों सालों से दबा है जॉम्बी वायरस

    वैज्ञानिकों ने आर्कटिक की बर्फ में हजारों सालों से दबे जॉम्बी वायरस के फिर से बाहर आने की चेतावनी जारी की है.

आर्कटिक की बर्फ पिघल रही

    वैज्ञानिकों ने कहा है कि बीते कुछ सालों से आर्कटिक की बर्फ पिघल रही है. ऐसे में जॉम्बी वायरस बाहर आ सकते हैं.

ग्लोबल वार्मिंग बनेगी वजह

    ग्लोबल वार्मिंग की वजब से तापमान बढ़ रहा है और बर्फ पिघल रही है तो इससे वायरस के बाहर आने का रिस्क है. वैज्ञानिकों ने कुछ साल पहले सैंपल लिए थे.

48,500 साल पुराना वायरस

    आर्कटिक के बर्फ में मौजूद वायरस कई हजार सालों से बर्फ के नीचे जमा हैं. एक वायरस करीब 48,500 साल पुराना है. इसको जॉम्बी वायरस कहा गया था.

आर्कटिक निगरानी नेटवर्क

    वैज्ञानिकों ने एक आर्कटिक निगरानी नेटवर्क स्थापित करने की योजना बनाई है. इससे जॉम्बी वायरस के फैलने की शुरुआती स्तर पर ही पता चल सकेगा. इससे वायरस की रोकथाम हो जाएगी.

More Stories