साल 2024 के सबसे बड़े विमान हादसे, इन मशहूर लोगों ने गंवाई जान


Princy Sharma
2024/12/23 08:45:29 IST

विमान हादसे

    2024 में कई बड़े हादसे हुए, जिनका असर पूरी दुनिया पर पड़ा. खासकर इस साल के बड़े विमान हादसे, जिन्हें लोग कभी नहीं भूलेंगे.

Credit: Pinterest

हस्तियों की गई जान

    इन विमान हादसे में कई मशहूर हस्तियों ने जान चले गई. आइए, जानते हैं 2024 में हुईं कुछ बड़ी विमान दुर्घटनाओं के बारे में!

Credit: Pinterest

नेपाल

    24 जुलाई 2024 को काठमांडू में सौर्य एयरलाइंस का प्लेम क्रैश हो गया था. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई, जिनमें 17 एयरलाइंस के स्टाफ और 2 क्रू मेंबर थे. यह प्लेन 21 साल पुराना था और मरम्मत कर टेस्टिंग के लिए ले जाया रहा था.

Credit: Pinterest

ईरान

    19 मई 2024 को खराब मौसम के कारण ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. हादसे में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री समेत 9 लोग की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते समय क्रैश हुआ.

Credit: Pinterest

रूस

    जनवरी 2024 में रूस में हुए विमान हादसे में 74 लोगों की जान चले गई. हादसे में 65 यूक्रेनी कैदी और 9 रूसी क्रू मेंबर थे. रूस ने दावा किया कि यूक्रेन की मिसाइल ने विमान को निशाना बनाया.

Credit: Pinterest

मलावी

    जून 2024 में मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा का विमान क्रैश हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चले गई. खराब मौसम के कारण विमान लापता हुआ और बाद में पहाड़ी इलाके में मलबा मिला.

Credit: Pinterest

हॉलीवुड एक्टर

    6 जनवरी 2024 को कैरेबियाई द्वीप के पास विमान दुर्घटना में हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिश्चियन ओलिवर और उनके परिवार की मौत हो गई. विमान समुद्र में गिर गया था, जो एक छोटे द्वीप के पास क्रैश हुआ था.

Credit: Pinterest

चिली

    चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोग बच गए.

Credit: Pinterest

अफगानिस्तान

    21 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान में एक विमान हादसा हुआ. हादसे में सात रूसी नागरिकों की मौत हो गई, विमान के इंजन में खराबी आई थी.

Credit: Pinterest
More Stories