धरती का डीप फ्रीजर है यह शहर, 12 महीनों रहती है हाड़ कंपा देने वाली ठंड
Shubhank Agnihotri
2023/12/04 21:54:13 IST
ठंड की शुरुआत
देश में इन दिनों ठंड की शुरुआत हो चुकी है. सर्दी से बचने के लिए लोग कपड़े निकाल चुके हैं.
डीप फ्रीजर
दुनिया में एक जगह ऐसी है जिसे धरती का डीप फ्रीजर कहा जाता है.
तापमान - 40 डिग्री
डीप फ्रीजर इसलिए क्योंकि यहां 12 महीनों तापमान एक जैसा रहता है. यहां गर्म दोपहर में भी तापमान - 40 डिग्री सेल्सियस रहता है.
सबसे ठंडा इलाका
यह शहर है याकुटिया की.यह पृथ्वी के सबसे ठंडे इलाकों में से एक है. यहां का जीवन काफी दुर्गम है.
कोई पाइपलाइन नहीं
गांव में पानी के लिए किसी भी तरह की यहां कोई पाइपलाइन नहीं है. बर्फ के टुकड़ों को पिघलाकर पानी बनाया जाता है.
फसल उगाना संभव नहीं
पानी के अलावा यहां खाने को लेकर भी काफी दिक्कतें होती हैं. निम्न तापमान के कारण फसलों को उगाना संभव नहीं हो पाता.
खाने का प्रमुख स्त्रोत
यहां पर ज्यादातर लोग मछलियां, क्रीम को नियमित खाते हैं. मछलियां ही यहां के लोगों का खाने का प्रमुख स्त्रोत हैं.