2024 में पूरी तरह बदल जाएगी दुनिया, जानें क्या-क्या नया होने वाला है?
Gyanendra Tiwari
2024/01/01 08:25:40 IST
नया साल
आज से नया साल लग गया है. 2024 सफलताओं से भरा हो सकता है. इस साल कई बड़ी चीजें होने वाली है.
2024 में होंगे नए बदलाव
आइए जानते हैं कि साल 2024 में क्या-क्या नया होने वाला है जिन पर पूरे दुनिया की नजर रहेगी.
चांद पर मानव रखेगा कदम
2024 में नासा 4 एस्ट्रोनॉट्स को चांद पर भेजेगा. ऐसा 52 साल बाद हो रहा है जब फिर से चांद पर इंसान भेजे जाएंगे.
100 साल बाद फ्रांस में ओलंपिक
फ्रांस की राजधानी परेस एक बार फिर से ओलंपिक खेलों के लिए तैयार है. इससे पहले 1924 में पेरिस में ओलंपिक का आयोजन किया गया था.
अंतरिक्ष में फिल्म स्टूडियो
2024 में फिल्मी दुनिया में एक नई चीज देखने को मिल सकती है. कहा जा रहा है कि स्पेस में SEE-1 नाम से फिल्म स्टूडियो खुल सकता है.
चांद पर जाएगी महिला
पहली बार चांद पर कोई महिला जाएगी. 2024 के नासा के स्पेस मिशन के तहत चांद में जाने वाले 4 एस्ट्रोनॉट्स की सूची में क्रिस्टियाना कोच का भी नाम है.
खत्म होगा कुपोषण
बिल गेट्स फाउंडेशन कुपोषण को खत्म करने के लिए दवा बनाई है, जिसका तीसरे फेस पर ट्रायल चल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुपोषण की दवा को साल 2024 से इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है.
सुपर कंप्यूटर
यूरोप का सबसे पहला एक्सा-स्केल सुपर कम्प्यूटर जो 2024 में लॉन्च हो सकता है. जर्मनी के जुलिच शहर के नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट में यूरोप का पहले एक्सा स्केल सुपर कम्प्यूटर को लगाया जाएगा.