इंजीनियरिंग का अजूबा हैं ये 5 पुल, जान लें लंबाई


चाइना में 4 पुल

    दुनिया के सबसे लंबे 5 पुलों में से 4 चाइना में है. ये वहां की इंजीनियरिंग का अजूबा है. केवल एक पुल ताइवान में है.

Credit: freepik

डैनियांग-कुनशान ग्रांड ब्रिज

    चाइना में स्थित ये पुल 164.8 किमी का है. इसे सबसे लंबे पुल का खिताब हासिल है. ये जियांगसू प्रांत में डैनियांग और कुनशान से जोड़ता है.

Credit: freepik

चांगुआ-काऊशुंग वायाडक्ट ब्रिज

    ताइवान में स्थित ये पुल 157.3 किमी है. ये ताइवान हाई-स्पीड रेल नेटवर्क का हिस्सा है. इसे 2007 में चाली किया गया था.

Credit: freepik

तियानजिन ग्रैंड ब्रिज

    ये भी चीन में है और इसके लंबाई 113.7 किमी है. ये पुल बीजिंग-शंघाई हाई-स्पीड रेल का हिस्सा है. इसे 2010 में शुरू किया गया था.

Credit: freepik

कांगडे ग्रैंड ब्रिज

    ये दुनिया का चौथा और चीन का तीसरा सबसे बड़ा पुल है. इसकी लंबाई 105.9 किलोमीटर है. ये बीजिंग-शंघाई हाई-स्पीड रेलवे के लिए 2010 में बना.

Credit: freepik

वेइनान वेइहे ग्रैंड ब्रिज

    पांचवा सबसे बड़ा पुल भी चाइना में है. इसकी लंबाई 79.7 किमी है. ये चीन में झेंग्झौ-शीआन हाई-स्पीड रेलवे का हिस्सा है. इसे 2008 में शुरू किया गया था.

Credit: freepik

इंजीनियरिंग का अजूबा

    इतने बड़े पुलों को बनाना और इसे मेंटेन करना वाकई में इंजीनियरिंग का अजूबा है.

Credit: freepik
More Stories