ये हैं दुनिया के टॉप 8 यंग बिलेनियर, भारत के 2 युवा भी शामिल


India Daily Live
2024/08/18 16:54:24 IST

यंग बिलेनियर्स

    फोर्ब्स ने दुनिया के यंग बिलेनियर्स की लिस्ट जारी की है.

Credit: Social Media

भारत के 2 युवा भी शामिल

    2024 की यंग बिलनेयिर्स की लिस्ट में भारत के 2 युवाओं ने भी जगह बनाई है.

Credit: Social Media

लिस्ट में कौन-कौन?

    आइए जानते हैं कि कौन-किन इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाया है.

Credit: Social Media

Mark Mateschitz

    यह दुनिया के सबसे युवा बिलेनियर हैं. इनकी नेटवर्थ US$39.6 बिलियन है. इनकी उम्र 31 साल है.

Credit: Social Media

John Collison

    यह दुनिया के दूसरे सबसे यंग युवा बिलेनियर हैं. इनकी नेटव र्थ US$7.2 बिलियन है. इनकी उम्र 33 वर्ष है.

Credit: Social Media

Firoz Mistry and Zahan Mistry

    ये दोनों युवा भारत के हैं. इनकी नेटवर्थ US$5.1- US$5.1 बिलियन है. ये तीसरे और चौथे नंबर पर है.

Credit: Social Media

Clemente Del Vecchio and Luca Del Vecchio

    ये दोनों दुनिया के पांचवे और छठे सबसे यंग बिलेनियर हैं. इनकी नेटर्त US$4.9-US$4.9 बिलियन है.

Credit: Social Media

Michal Strnad

    यह दुनिया के सातवें सबसे यंग बिलेनियर हैं. इनकी नेटवर्थ US$4.5 बिलियन है.

Credit: Social Media

Gustav Magnar Witzøe

    यह दुनिया के आठवे सबसे यंग बिलेनियर हैं. इनकी नेटवर्थ US$4.2 बिलियन है.

Credit: Social Media
More Stories