
23 अप्रैल को World Book Day क्यों मनाते हैं? जानें इसके पीछे की कहानी
Anvi Shukla
2025/04/23 11:31:10 IST

विश्व पुस्तक दिवस – एक नई शुरुआत
हर साल 23 अप्रैल को मनाया जाता है विश्व पुस्तक दिवस, जो पढ़ाई को एक आदत बनाने की प्रेरणा देता है.
Credit: social media
पुस्तकें और उनका महत्व
पुस्तकें न केवल ज्ञान का स्रोत होती हैं, बल्कि हमारी सोच और समझ को भी बदल देती हैं.
Credit: social media
विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस का इतिहास
1995 में UNESCO ने 23 अप्रैल को साहित्य और लेखकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए इस दिन को घोषित किया.
Credit: social media
साहित्य का समाज पर प्रभाव
पुस्तकें हमारे समाज को समझने, रचनात्मकता और ज्ञान को बढ़ाने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका हैं.
Credit: social media
कॉपीराइट का महत्व
लेखकों और रचनाकारों के अधिकारों की रक्षा करना ज़रूरी है ताकि उनकी मेहनत का सही मूल्यांकन हो सके.
Credit: social media
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा
विश्व पुस्तक दिवस युवाओं को किताबों के प्रति प्यार और उत्साह उत्पन्न करने का एक अद्भुत अवसर है.
Credit: social media
साहित्य और टिकाऊ विकास लक्ष्य
2025 के थीम में साहित्य को वैश्विक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने और टिकाऊ विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण बताया गया है.
Credit: social media
पुस्तक और संस्कृति
पुस्तकें हमारे बीच की सांस्कृतिक दीवारों को तोड़ने का काम करती हैं और हमारी सोच को विस्तृत करती हैं.
Credit: social media
पढ़ें और प्रेरित हों
विश्व पुस्तक दिवस पर किताबें साझा करने से हम न केवल ज्ञान बढ़ाते हैं, बल्कि प्रेम और सम्मान का आदान-प्रदान भी करते हैं.
Credit: social media