India Daily Webstory

महिलाएं क्यों नहीं बन सकतीं Pope? जानें खास वजह


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/22 11:00:39 IST
पोप फ्रांसिस का निधन

पोप फ्रांसिस का निधन

    सोमवार के दिन पोप फ्रांसिस का निधन हो गया. पोप के निधन के बाद वेटिकन में कार्डिनलों की एक गुप्त बैठक होती है, जिसमें नया Pope चुना जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
कौन बन सकता है पोप?

कौन बन सकता है पोप?

    जो भी व्यक्ति Pope बनेगा, उसे बपतिस्मा प्राप्त पुरुष होना जरूरी है. उसकी शादी नहीं होनी चाहिए और वह कैथोलिक चर्च से जुड़ा हो (बिशप, कार्डिनल, पादरी, डीकन या आम कैथोलिक पुरुष).

India Daily
Credit: Pinterest
महिलाएं क्यों नहीं बन सकतीं पोप?

महिलाएं क्यों नहीं बन सकतीं पोप?

    कैथोलिक चर्च के नियमों (Canon Law 1024) के अनुसार केवल पुरुषों को ही पवित्र पदवी दी जा सकती है.

India Daily
Credit: Pinterest
क्या कभी महिला पोप बनी थी?

क्या कभी महिला पोप बनी थी?

    'Pope Joan' नाम की एक महिला के पोप बनने की कहानी सिर्फ एक कथा मानी जाती है, इतिहास में इसका कोई प्रमाण नहीं है.

India Daily
Credit: Pinterest
जीसस ने चुनें थे पुरुष

जीसस ने चुनें थे पुरुष

    चर्च का मानना है कि जीसस ने अपने सभी प्रेरित पुरुषों को चुना था, इसलिए यह परंपरा आज भी जारी है.

India Daily
Credit: Pinterest
चर्च का नियम?

चर्च का नियम?

    पोप जॉन पॉल II ने 1994 में और पोप फ्रांसिस ने 2023 में महिलाओं के पादरी बनने पर रोक को फिर से दोहराया था.

India Daily
Credit: Pinterest
शिक्षा

शिक्षा

    नए Pope के पास बाइबिल स्टडीज, थियोलॉजी या कैनन लॉ में पढ़ाई होनी चाहिए और उम्र कम से कम 35 साल होनी चाहिए.

India Daily
Credit: Pinterest
महिलाओं की चर्च में भूमिका

महिलाओं की चर्च में भूमिका

    महिलाएं भी चर्च में अहम भूमिका निभाती हैं जैसे थियोलॉजियन, एब्बेस (महिला प्रमुख), नन आदि, लेकिन वे पादरी या पोप नहीं बन सकतीं.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories