लॉन्च से पहले क्यों टला बोइंग का स्टारलाइनर मिशन?
India Daily Live
2024/05/07 10:11:52 IST
स्टारलाइनर मिशन टला
बोइंग का स्टारलाइनर मिशन तकनीक खराबी के कारण टाल दिया गया है.
Credit: Social mediaसुनीता विलियम्स
भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले थे.
Credit: Social mediaसुबह 8:04 बजे होने वाला था लॉन्च
ULA के एटलस V रॉकेट से आज सुबह 8:04 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया जाना था.
Credit: Social mediaISS जा रहे थे
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में ISS जा रहे थे.
Credit: Social mediaऑक्सीजन रिलीफ वॉल्व में खराबी
रॉकेट के ऑक्सीजन रिलीफ वॉल्व में आई समस्या के कारण इस मिशन को टाला गया है.
Credit: Social mediaअब कब होगा लॉन्च?
उड़ान टलने के बाद एस्ट्रोनॉट क्रू क्वार्टर में लौट गए हैं. अब इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है.
Credit: Social media