इस देश में आज भी क्यों चल रहा है 2016?


दुनिया से 8 साल पीछे

    अफ्रीकी देश इथियोपिया की तारीख और कैलेंडर बाकी दुनिया से आठ साल पीछे है. अभी वहीं 2016 चल रहा है और 11 सितंबर को नया साल है.

Credit: Social Media

12 घंटे का टाइम सिस्टम

    कैलेंडर ही नहीं इथियोपिया में 12 घंटे का टाइम सिस्टम है.

Credit: Social Media

लोगों को परेशानी?

    कैलेंडर और टाइम सिस्टम के कारण वहां के लोगों के साथ वहां जाने वाले लोगों की भी समस्या होती है.

Credit: Social Media

क्यों होता है ऐसा?

    इथियोपिया में ये दोनों परंपरा इतनी समस्या के बाद भी क्यों निभाई जाती है. इसका जवाब मिलता है वहां कि पुरानी परंपराओं में.

Credit: Social Media

चर्च ने नहीं अपनाया

    रोमन चर्च ने ग्रेगोरियन कैलेंडर को अपनाते वक्त तारीखों कुछ एडजस्ट किया हालांकि, इथियोपिया के ऑर्थोडॉक्स चर्च प्राचीन तारीखों को ही अपनाया.

Credit: Social Media

टाइम सिस्टम का कारण

    भौगोलिक लिहाज से देखें तो इथियोपिया, भूमध्य रेखा के एकदम निकट है लिहाजा वहां दिन के घंटों में कभी तब्दीली नहीं होती. लिहाजा 12 घंटे का सिस्टम मानते हैं.

Credit: Social Media

लोगों को गर्व

    इथियोपिया के लोग अपनी इस परंपरा पर गर्व करते हैं. उनका मानना है कि उनका देश कभी गुलाम नहीं हुआ. हमारा अपना टाइम और कैलेंडर है.

Credit: Social Media
More Stories