न हथियार, न सेना, निहत्थे दलाई लामा से डरता क्यों है चीन?


चीन क्यों भड़का है?

    चीन ने कहा है कि दलाई लामा धर्म की आड़ में चीन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.

Credit: Social Media

तिब्बत पर चीन का है अवैध कब्जा!

    चीन, तिब्बत का सबसे बड़ा लुटेरा है. एक स्वतंत्र देश की आजादी चीन ने साल 1951 में छीन ली थी.

Credit: Social Media

दलाई लामा से क्यों डरता है चीन?

    दलाई लामा, तिब्बत के लिए आजादी मांगते हैं. वे चीन के क्रूर दमन को दुनिया में बताते हैं. चीन ने एक अहिंसक राष्ट्र पर कब्जा जमा लिया.

Credit: Social Media

चीन को इस बात का भी है डर

    चीन को लगता है कि दलाई लामा के मोक्ष के बाद भी उनके अनुयायी चीन की मुश्किलें बढ़ाएंगे और भारत के खिलाफ अभियान चलाते रहेंगे.

Credit: Social Media

तवांग में पैदा होंगे अगले दलाई लामा

    तवांग में अगले दलाई लामा पैदा होंगे. अभी दलाई लामा की उम्र 88 साल है.

Credit: Social Media

जहां जाते हैं दलाई लामा, चिढ़ जाता है चीन

    दलाई लामा से कोई भी मिले, चीन चिढ़ जाता है. वहां की सरकारों से चीन कहता है कि यह गलत है.

Credit: Social Media

दलाई लामा को बागी मानता है चीन

    चीन कहता है कि दलाई लामा अलगाववादी हैं. वे चीन से तिब्बत पर हक मानते हैं. हथियारों की लड़ाई से ज्यादा डर चीन को विचारों की लड़ाई से लगता है.

Credit: Social Media

निहत्थे लामा से इतना डर

    चीन को डर है कि बौद्धिक लड़ाई से तिब्बत चीन के हाथों से फिसल जाएगा. वह चाहता है कि भारत दलाई लामा को शरण न दे.

Credit: Social Media

क्यों दलाई लामा का है इतना सम्मान?

    दलाई लामा की करुणा पर दुनिया मुग्ध है. वे तिब्बती बौद्धों के सबसे बड़े धर्म गुरु हैं. चीन को उनके इसी छवि से चिढ़ है.

Credit: Social Media
More Stories