India Daily Webstory

कौन हैं टिफनी फोंग जिन्होंने मस्क का बच्चा पैदा करने से किया मना?


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/04/17 16:59:50 IST
टिफनी फोंग कौन है?

टिफनी फोंग कौन है?

    टिफनी फोंग एक जानी-मानी क्रिप्टोकरेंसी इंफ्लुएंसर हैं, जिनका जन्म 19 मार्च 1994 को लास वेगास में हुआ.

India Daily
Credit: Instagram
एलन मस्क का प्रस्ताव

एलन मस्क का प्रस्ताव

    एलन मस्क ने टिफनी फोंग को एक्स पर संपर्क कर अपने बच्चे की मां बनने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया.

India Daily
क्रिप्टोकरेंसी में शुरुआत

क्रिप्टोकरेंसी में शुरुआत

    कोविड-19 महामारी के दौरान फोंग ने सेल्सियस नेटवर्क में $200,000 का निवेश किया. 2022 में इसके दिवालिया होने के बाद उनका YouTube वीडियो वायरल हुआ, जिसे 85,000 से ज्यादा बार देखा गया.

India Daily
Credit: Instagram
FTX कवरेज

FTX कवरेज

    2022 में FTX के पतन की कवरेज ने फोंग को व्यापक पहचान दिलाई. उन्होंने FTX फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड के साथ साक्षात्कार किए और उनके गोपनीय दस्तावेज न्यूयॉर्क टाइम्स को साझा किए.

India Daily
Credit: Instagram
मस्क के साथ विवाद

मस्क के साथ विवाद

    फोंग ने मस्क के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद चिंता जताई कि इससे उनकी एक्स प्लेटफॉर्म पर कमाई प्रभावित हो सकती है.

India Daily
Credit: Instagram
मस्क का बेबी प्लान

मस्क का बेबी प्लान

    मस्क, जो 14 बच्चों के पिता हैं, सरोगेसी के जरिए बड़ा परिवार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे घटती जन्म दर को मानवता के लिए खतरा मानते हैं.

India Daily
Credit: Instagram
मस्क की वित्तीय सहायता

मस्क की वित्तीय सहायता

    मस्क अपनी बच्चों की माताओं को अघोषित समझौतों के जरिए वित्तीय सहायता देते हैं. न्यूरालिंक की शिवोन जिलिस को विशेष उपचार मिलता है.

India Daily
Credit: Instagram
टिफनी का करियर

टिफनी का करियर

    फोंग खुद को 'अनिच्छुक क्रिप्टो पत्रकार' कहती हैं. उन्होंने मार्केटिंग, शोध और पब्लिक रिलेशन में इंटर्नशिप के जरिए अनुभव प्राप्त किया.

India Daily
Credit: Instagram
मस्क की संपत्ति

मस्क की संपत्ति

    फोर्ब्स के अनुसार, मस्क की संपत्ति 367.9 बिलियन डॉलर है. वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार और दक्षता विभाग के प्रमुख भी हैं.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories