कौन हैं Shani Louk, जिनके शव के साथ हमास आतंकियों की बर्बरता से हिली दुनिया


    इस बीच हमास आतंकियों का झकझोर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है.

    इस वीडियो ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है.

    वीडियो में हमास आतंकी एक महिला के निर्वस्त्र शव को परेड कराते दिखाई दिए.

    आतंकियों ने पहले महिला को मौत दी फिर निर्वस्त्र कर उसके शव की परेड कराई

    महिला की पहचान जर्मनी की 30 साल की Shani Louk के रूप में हुई है.

    महिला एक शांति संगीत समारोह में शामिल होने के लिए इजराइल आई थी.

    हालांकि हमास का कहना है कि वह एक इजराइली महिला थी.

    Shani Louk की मां ने हमास से उनकी बेटी का शव लौटाने की गुजारिश की है.

    महिला जर्मनी की रहने वाली थी और एक टैटू आर्टिस्ट थी

More Stories