
कौन है फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी करने वाला फीनिक्स इक्नर?
Anvi Shukla
2025/04/18 09:56:47 IST

हमलावर कौन है?
पुलिस के अनुसार, 20 साल का फीनिक्स इक्नर इस हमले का आरोपी है, जो खुद एक पुलिसकर्मी की संतान है और यूनिवर्सिटी का छात्र है.
Credit: social media
पुलिसकर्मी की बंदूक से हमला
फीनिक्स ने अपनी मां की पुरानी सर्विस पिस्टल से हमला किया, जो अब उनकी निजी संपत्ति बन चुकी थी और कानूनी रूप से खरीदी गई थी.
Credit: social media
मां हैं शेरिफ विभाग में अधिकारी
फीनिक्स की मां जेसिका इक्नर 18 सालों से लियोन काउंटी शेरिफ ऑफिस में काम कर रही हैं, बेटा भी यूथ काउंसिल का हिस्सा था.
Credit: social media
घटनास्थल से मिली शॉटगन
गोलीबारी के समय फीनिक्स के पास एक शॉटगन भी थी, लेकिन ये साफ़ नहीं है कि उसने उसका इस्तेमाल किया या नहीं.
Credit: social media
यूनिवर्सिटी बंद, जांच जारी
कैंपस लॉकडाउन शाम 3 बजे हटा, लेकिन कई क्षेत्र अभी भी क्राइम सीन हैं. शुक्रवार तक कक्षाएं और रविवार तक खेल कार्यक्रम रद्द किए गए हैं.
Credit: social media
कैसे शुरू हुई गोलीबारी?
सुबह 11:50 बजे यूनियन हॉल के पास गोलियां चलने की सूचना मिली, यूनिवर्सिटी ने तुरंत एक्टिव शूटर अलर्ट जारी कर दिया.
Credit: social media
छात्रों में मची भगदड़
गोलीबारी के दौरान छात्र और अभिभावक पास की जगहों जैसे बॉलिंग एली और लिफ्ट में छिप गए, माहौल में डर फैल गया.
Credit: social media
पुलिस ने तुरंत किया एक्शन
पुलिस ने फीनिक्स को चेतावनी दी, लेकिन उसने नहीं मानी, जिसके बाद उसे गोली मारी गई. हमलावर ने पुलिस पर गोली नहीं चलाई
Credit: social media
पीड़ित कौन हैं?
दो मृतकों में से कोई भी यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक की हालत नाजुक है.
Credit: social media