जानें कौन है बिलावल की गर्लफ्रेंड जिसे देखते ही खो जाएगा दिल
Mohit Tiwari
2024/02/12 19:03:07 IST
पीपीपी के अध्यक्ष है बिलावल
बिलावल भुट्टो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान में नवाज शरीफ के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बना सरकार बना सकते हैं.
Credit: googleआधे-आधे समय के लिए बन सकते हैं पीएम
बिलावल और नवाज आधे-आधे कार्यकाल के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हो सकते हैं.
Credit: googleअभी तक नहीं की है शादी
बिलावल भुट्टो ने अभी तक शादी नहीं की है.
Credit: googleहिना रब्बानी से भी रहा है रिश्ता
बिलावल पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ भी रिश्ते में रह चुके हैं.
Credit: googleराष्ट्रपति भवन में गए थे पकड़े
एक रिपोर्ट के मुताबिक हिना और बिलावल को राष्ट्रपति भवन में एक साथ उनके पिता आसिफ अली जरदारी ने पकड़ लिया था.
Credit: googleनहीं हो पाई शादी
पहले से ही शादीशुदा हिना अपने पति को तलाक देने और बिलावल से शादी को तैयार थी, लेकिन फिर भी दोनों की शादी नहीं हो पाई.
Credit: googleअब ये हैं गर्लफ्रेंड
रिपोर्ट के मुताबिक अब बिलावल महनूर सूमरो के साथ रिलेशनशिप में हैं.
Credit: googleकौन हैं महनूर सूमरो?
महनूर सूमरो पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं. वे अपनी राजनीतिक गतिविधियों के लिए जानी जाती हैं.
Credit: googleकराची में रहती हैं रुकिया
रुकिया खानम अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ कराची में रहती हैं.
Credit: google